Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Elcid Investments Ltd share crash huge up to 9000 rupees in a single day

बाजार में कोहराम के बीच एक झटके में ₹9000 टूट गया यह शेयर, निवेशकों का बुरा हाल, आपका तो नहीं है दांव?

  • Stock crash: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क बढ़ाने और चीन की जवाबी कार्रवाई से व्यापार युद्ध की आशंका के बीच दुनिया भर में आर्थिक वृद्धि प्रभावित होने के डर से निवेशकों में घबराहट बढ़ गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में कोहराम के बीच एक झटके में ₹9000 टूट गया यह शेयर, निवेशकों का बुरा हाल, आपका तो नहीं है दांव?

Stock Crash: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को दोपहर के कारोबार में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट आई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क बढ़ाने और चीन की जवाबी कार्रवाई से व्यापार युद्ध की आशंका के बीच दुनिया भर में आर्थिक वृद्धि प्रभावित होने के डर से निवेशकों में घबराहट बढ़ गई है। इस बीच, शेयर बाजार के सबसे महंगे शेयर का हाल बेहाल हो गया और एक ही दिन में करीबन 9,000 रुपये टूट गया। यह शेयर- एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (Elcid Investments Ltd) का है।

1,24,200 रुपये पर आ गया भाव

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयर आज 9,000 रुपये तक टूट गए। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 124200 रुपये के लो पर आ गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 133139.30 रुपये था। यानी आज एक ही दिन में यह शेयर 8,939 रुपये टूट गया। बता दें कि एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड का शेयर देश का सबसे महंगा शेयर है और पिछले साल अक्टूबर में यह शेयर स्पेशल नीलामी के दौरान 3 रुपये से बढ़कर सीधे 2 लाख 36 हजार रुपये के पार पहुंच गया था। इसके बाद नवंबर महीने के पहले सप्ताह में इसमें लगातार अपर सर्किट देखा जा रहा था और यह 332,399.95 रुपये के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के फैसले से हाहाकार, टाटा समेत इन कंपनी के शेयरों को बेचने की मची होड़
ये भी पढ़ें:ट्रंप ने डूबो दिए भारतीय निवेशकों के ₹46 लाख करोड़, शेयर बाजार में हाहाकार

शेयर बाजार का आज का हाल

अमेरिका के जवाबी शुल्क को लेकर चिंता के बीच सोमवार को भारत समेत दुनिया भर के बाजारों में बड़ी गिरावट आई। स्थानीय शेयर बाजार बीएसई सेंसेक्स 2,226.79 अंक का गोता लगा गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 743 अंक लुढ़क गया। दस माह में यह शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 2,226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत के नुकसान के साथ 73,137.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 3,939.68 अंक यानी 5.22 प्रतिशत तक लुढ़क गया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें