घाटे से मुनाफे में आई यह कंपनी, हर शेयर पर डिविडेंड बांटने का किया ऐलान
कंपनी का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,079 करोड़ रुपये रहा है।

UPL Q4 Result: यूपीएल लिमिटेड ने आज सोमवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,079 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 80 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आय 10.6 प्रतिशत बढ़कर 15,573 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 14,078 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा, यूपीएल ने 6 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की भी घोषणा की है। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 675.90 रुपये पर आ गए थे।
क्या है डिटेल
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में, यूपीएल ने 820 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसे 1,878 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 43,098 करोड़ रुपये से बढ़कर 46,637 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने क्या कहा
यूपीएल के चेयरमैन और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जय श्रॉफ ने कहा, ‘‘लाभप्रदता और परिचालन दक्षता में जबरदस्त सुधार, साथ ही लगातार राजस्व वृद्धि, मजबूत नकदी प्रवाह और रणनीतिक कोष जुटाने की पहल से हमारा शुद्ध ऋण लगभग एक अरब डॉलर कम हुआ है।’’ कंपनी ने 31 मार्च तक अपने शुद्ध ऋण को एक साल पहले के 22,170 करोड़ रुपये से घटाकर 13,860 करोड़ रुपये कर दिया है।