26 नवंबर से खुल रहा यह IPO, अभी से ही ₹80 फायदे पर शेयर, प्राइस बैंड ₹130
- Rajputana Biodiesel IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। कल यानी 26 नवंबर से एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो सकता है।
Rajputana Biodiesel IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। कल यानी 26 नवंबर से एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो सकता है। यह आईपीओ- राजपूताना बायोडीजल का है। कंपनी बायो फ्यूल और इसके को-प्रोडक्ट्स ग्लिसरीन और फैटी एसिड का प्रोडक्शन करती है। कंपनी आईपीओ के जरिए से 24.7 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 26 नवंबर को दलाल स्ट्रीट पर उतरेगा। इसने ऑफर के लिए प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक इस इश्यू में 28 नवंबर तक दांव लगा सकते हैं।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के मुताबिक, राजपूताना बायोडीजल के शेयर ग्रे मार्केट में 80 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हो सकती है। राजपूताना बायोडीजल के शेयर 210 रुपये पर लिस्ट हो सकते है। यानी पहले ही दिन निवेशकों को 62% का तगड़ा मुनाफा हो सकता है। कंपनी के शेयरों की 3 दिसंबर को लिस्टिंग हो सकती है।
क्या है डिटेल
आईपीओ में पूरी तरह से 19 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। रिटेल निवेशक 1.3 लाख रुपये न्यूनतम बोली लगा सकते हैं। एक लॉट में कंपनी के 1,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं। आईपीओ साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15 प्रतिशत शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है। राजस्थान में ऑपरेशन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 24 किलो लीटर प्रति दिन (केएलपीडी) की स्थापित प्रोडक्शन कैपासिटी के साथ, राजपूताना बायोडीजल बायो-फ्यूल और इसके को-प्रोडक्ट ग्लिसरीन और फैटी एसिड का प्रोडक्शन और सप्लाई करता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।