अडानी से मिला है इस कंपनी को बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹97 पर आया भाव
- Stock Order: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems Limited) के शेयरों में आज सोमवार को कारोबार के दौरान 7% से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 97.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
Stock Order: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems Limited) के शेयरों में आज सोमवार को कारोबार के दौरान 7% से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 97.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) और अडानी से ₹4.65 करोड़ के ऑर्डर मिला है।
इसके अलावा कंपनी को डीआरडीओ, पब्लिक सेक्टर की यूनिट्स, भारतीय नौसेना और भारतीय सेना से ₹16.96 करोड़ के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया है। बता दें कि अपोलो माइक्रो सिस्टम्स इंफ्रा, एयरोस्पेस और ट्रांसपोर्ट जैसे सेक्टर में टेक्नोलॉजी ड्रिवेन सॉल्यूशन में सक्रिय है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए कई बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं।
कंपनी की वित्तीय प्रदर्शन
सितंबर 2024 की समाप्त दूसरी तिमाही में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के समेकित लाभ में दो गुना बढ़ोतरी हुई है और यह ₹16 करोड़ तक पहुंच गई। जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह ₹6.55 करोड़ थी। इसके सॉल्यूशन की मजबूत मांग के कारण इसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के ₹87.40 करोड़ से बढ़कर ₹161.30 करोड़ हो गई।
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स शेयर प्राइस हिस्ट्री
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों ने 22 जनवरी, 2018 को अपनी लिस्टिंग के बाद से जबरदस्त रिटर्न दिया है। फरवरी 2024 के ₹147.50 के उच्च स्तर से वर्तमान ₹94 के स्तर तक हालिया सुधार के बावजूद स्टॉक नवंबर 2022 की कीमत ₹11 की तुलना में काफी ऊंचा बना हुआ है। पिछले पांच सालों में स्टॉक ने 1,146 प्रतिशत का आश्चर्यजनक रिटर्न दिया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।