Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Debock Industries share surges 20 percent upper circuit price 7 rupees

रॉकेट बना ₹7 का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, इस खबर का असर

  • Debock Industries: पेनी स्टॉक डेबॉक इंडस्ट्रीज के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 20% चढ़ गए। इसमें अपर सर्किट लगा था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 01:57 PM
share Share

Debock Industries: पेनी स्टॉक डेबॉक इंडस्ट्रीज के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 20% चढ़ गए। इसमें अपर सर्किट लगा था। इसी के साथ यह शेयर ₹7.20 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इससे पहले यह शेयर बीते शुक्रवार को 6 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि पिछले पांच दिन में यह शेयर 27% चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों में आज इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि वह सितंबर तिमाही के नतीजे इसी सप्ताह जारी करेगी।

क्या है डिटेल

25 नवंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वह 27 नवंबर को सितंबर 2024 को समाप्त छमाही के लिए अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों पर विचार करेगी और मंजूरी देगी। इससे पहले 12 नवंबर को कंपनी ने राजस्थान के चक्षु में अपना डेस्टिनेशन वेडिंग रिसॉर्ट खोलने की घोषणा की थी। कंपनी के मुताबिक, इस परियोजना का वित्तीय प्रभाव अत्यधिक महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:₹13 के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की मची लूट, मुकेश अंबानी की कंपनी से कनेक्शन
ये भी पढ़ें:कंपनी को मिला डीआरडीओ और अडानी से बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹97 भाव

डेबॉक इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस

डेबॉक इंडस्ट्रीज शेयर सालभर में 16% और इस साल अब तक यह 37% टूट चुका है। कंपनी के शेयर पांच साल में 90% डाउन है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 73 रुपये थी। पिछले साल 13 दिसंबर को यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹11.85 पर और इस साल 29 अक्टूबर को 52 सप्ताह के निचले स्तर ₹5.28 पर पहुंच गया था। इसका मार्केट कैप 117.17 करोड़ रुपये है। मासिक पैमाने पर, नवंबर में अब तक स्टॉक में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि कंपनी ने साल 2022 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है और साल 2023 में 3:7 के रेशियो में राइट इश्यू जारी किया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें