अगले साल शनिवार 1 फरवरी को खुला रहेगा बाजार, शाम 5 बजे तक होगा कारोबार, जानिए क्यों
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया यानी एनएसई ने सोमवार, 23 दिसंबर को घोषणा की कि वह केंद्रीय बजट 2025 के मौके पर शनिवार, 1 फरवरी, 2025 को एक लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा।
Stock Market News: शनिवार, 1 फरवरी 2025 को शेयर बाजार खुला रहेगा। इस दिन आम दिनों की तरह ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया यानी एनएसई ने सोमवार, 23 दिसंबर को घोषणा की कि वह केंद्रीय बजट 2025 के मौके पर शनिवार, 1 फरवरी, 2025 को एक लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा। NSE के सर्कुलर के अनुसार, 2025 में केंद्रीय बजट के दिन भारतीय शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए खुले रहेंगे।
9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा बाजार
बता दें कि आमतौर पर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है। बाजार कारोबार के लिए सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से खुलता है और दोपहर 3:30 बजे बंद होता है। हालांकि, 1 फरवरी को आने वाला केंद्रीय बजट शनिवार को है। ऐसे में इस बार बाजार खुले रहेंगे। हालांकि, रेगुलर ट्रेडिंग सेशन के बजाय, शेयर बाजार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा।
इससे पहले भी शनिवार को पड़ा था बजट
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय बजट शनिवार को पेश किए गए हैं। 2015 में केंद्रीय बजट 28 फरवरी को पेश किया गया था, जो कि शनिवार का दिन था। उस दिन भी शेयर बाजार खुले थे। हालांकि, आखिरी बार 2016-2017 में केंद्रीय बजट शनिवार को पेश किया गया था। जब बजट 27 फरवरी को पेश किया गया था। उस दिन शेयर बाजार बंद था। बता दें कि 1 फरवरी को बजट पेश करने की दशकों पुरानी परंपरा है। इससे पहले बजट फरवरी महीने के आखिरी दिन पेश किया जाता था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।