Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Last IPO of 2024 Indo Farm Equipment isse open will 31 dec check details

साल का लास्ट IPO: आ रहा है एक और बड़ी कंपनी का आईपीओ, 31 दिसंबर से दांव लगाने का मौका, चेक करें डिटेल

  • Upcoming IPO: दिसंबर का महीने आईपीओ मार्केट के लिए बेहद ही व्यस्त रहा है। इस महीने एक के बाद एक अब तक 19 बड़े कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुले हैं। अब इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम जुड़ गया है।

Varsha Pathak मिंटMon, 23 Dec 2024 02:26 PM
share Share
Follow Us on

Upcoming IPO: दिसंबर का महीने आईपीओ मार्केट के लिए बेहद ही व्यस्त रहा है। इस महीने एक के बाद एक 19 बड़े कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए ओपन हुए हैं। इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम जुड़ गया है। यह इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ (Indo Farm Equipment IPO) है। इस इश्यू दिसंबर के आखिरी वीक और साल के आखिरी दिन पर खुलेंगे। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 31 दिसंबर को खुलकर गुरुवार, 2 जनवरी को बंद होगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन सोमवार, 30 दिसंबर को होने वाला है। कंपनी जल्द ही आईपीओ प्राइस बैंड का ऐलान कर सकती है।

क्या है डिटेल

ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन की पूरी तरह से इंटीग्रेटेड निर्माता इंडो फार्म इक्विपमेंट शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।चंडीगढ़ स्थित कंपनी के आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर सेलिंग शेयरधारक रणबीर सिंह खडवालिया द्वारा 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। कंपनी ने 185 रुपये प्रति शेयर की दर से 19 लाख इक्विटी शेयरों का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया है, जो कुल मिलाकर 35.1 करोड़ रुपये है। यानी कि इश्यू का साइज 1.05 करोड़ इक्विटी शेयरों से घटाकर 86 लाख इक्विटी शेयर कर दिया गया है। आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

ये भी पढ़ें:खुलने से पहले ही एक्शन, रोक दिया गया IPO, ग्रे मार्केट में ₹100 प्रीमियम पर भाव

कंपनी का कारोबार

1994 में स्थापित इंडो फार्म इक्विपमेंट ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और विभिन्न कटाई मशीनरी के उत्पादन में सक्रिय है। कंपनी दो ब्रांड नामों के तहत काम करती है- इंडो फार्म और इंडो पावर। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश और म्यांमार सहित देशों में निर्यात करती है। कंपनी 16 एचपी से 110 एचपी तक के ट्रैक्टर और 9 से 30 टन की क्षमता वाले पिक एंड कैरी क्रेन का उत्पादन करती है। उनकी विनिर्माण सुविधा, हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित है, जो 127,840 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करती है और इसमें एक फाउंड्री, मशीन शॉप और असेंबली इकाइयां शामिल हैं। इसकी क्षमता हर साल 12000 ट्रैक्टर और 1,280 पिक एंड कैरी क्रेन बनाने की है।

ये भी पढ़ें:8 फ्री शेयर देगी यह कंपनी, 10 हिस्सों में भी बंटेगा स्टॉक, इसी वीक रिकॉर्ड डेट

कंपनी की योजना

कंपनी का इरादा आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल पिक एंड कैरी क्रेन्स (70 करोड़ रुपये) की मैन्युफैक्चरिंग कैपासिटी बढ़ाने के लिए एक नई समर्पित सुविधा स्थापित करने, आंशिक या पूर्व-भुगतान करने या प्राप्त विशिष्ट उधारों के सभी भुगतान के लिए करेगी। इसके अलावा, भविष्य की आवश्यकताओं के लिए अपना पूंजी आधार बढ़ाने के लिए अपनी एनबीएफसी सहायक कंपनी (बारोटा फाइनेंस लिमिटेड) में निवेश करेगी। बाकी फंड सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें