Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Solar company Solar91 Cleantech IPO postponed till further notice gmp surges 100 rupees premium

खुलने से पहले ही कंपनी पर एक्शन, रोक दिया गया IPO, ग्रे मार्केट में ₹100 प्रीमियम पर भाव

  • Solar91 Cleantech IPO: एक और एसएमई आईपीओ बीएसई जांच के दायरे में आ गया। खुलने से पहले ही इस पर रोक लगा दी गई है। दरअसल, स्टॉक एक्सचेंज ने 106 करोड़ रुपये के सोलर91 क्लीनटेक आईपीओ को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 12:53 PM
share Share
Follow Us on

Solar91 Cleantech IPO: एक और एसएमई आईपीओ बीएसई जांच के दायरे में आ गया। खुलने से पहले ही इस पर रोक लगा दी गई है। दरअसल, स्टॉक एक्सचेंज ने 106 करोड़ रुपये के सोलर91 क्लीनटेक आईपीओ को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया। बता दें कि यह आईपीओ 24 दिसंबर से खुलने वाला था और आज यानी 23 दिसंबर को एंकर निवेशकों के लिए ओपन होने वाला था। इसका प्राइस बैंड 195 रुपये तय किया गया था। ग्रे मार्केट में यह शेयर 100 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। यह 51% से अधिक के मुनाफे का संकेत दे रहा था।

क्या है डिटेल

बीएसई ने 23 दिसंबर को कहा, "मीडिया में शिकायतकर्ताओं द्वारा उठाए गए कुछ प्रश्नों के मद्देनजर इसकी और अधिक जांच की जरूरत है। इसके चलते आगे की जांच लंबित होने के कारण, एंकर निवेशकों के लिए आज और रिटेल निवेशकों के लिए कल से खुलने वाला आईपीओ अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।" .

कंपनी का कारोबार

ईपीसी सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सोलर91 क्लीनटेक, जो टिकरी इन्वेस्टमेंट्स के प्रशांत जैन और सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के कृष्ण कुमार पंत द्वारा समर्थित है। कंपनी में प्रमोटरों की 69.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है, और शेष 30.25 प्रतिशत शेयर कृष्ण कुमार पंत (6.77 प्रतिशत), और टिकरी इन्वेस्टमेंट्स (4.15 प्रतिशत) सहित सार्वजनिक शेयरधारकों के पास हैं।

ये भी पढ़ें:23 दिसंबर से खुल रहा यह IPO, ग्रे मार्केट में अभी ही ₹480 प्रीमियम पर पहुंचा भाव

बता दें कि सोलर91 क्लीनटेक की स्थापना 2015 में हुई थी। स्थापना राजस्थान में चार आईआईटीयन (सौरभ व्यास, प्रतीक अग्रवाल, धवल गौरांग वासवदा और संदीप गुरनानी) ने की थी। ग्रिड से जुड़े और ऑफ ग्रिड सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स का निर्माण और रखरखाव करता है। टर्नकी ईपीसी ठेकेदार ने ईपीसी मॉडल के तहत भारत के 13 राज्यों में 191 प्लांट और केन्या, अफ्रीका में 1 प्लांट चालू किया है। इसने आईपीपी (स्वतंत्र बिजली उत्पादक) मॉडल के तहत दो प्रोजेक्ट्स भी शुरू की हैं। कुल मिलाकर, इसने पूरे भारत में 94+ मेगावाट (मेगावाट) कैपासिटी के प्लांट चालू किए हैं। आईपीओ को संभालने वाला मर्चेंट बैंकर नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें