Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ultratech Cement purchase 6 91 crore share of india cements from radhakishan damani

राधाकिशन दमानी ने इस दिग्गज कंपनी के बेचे करोड़ों शेयर, खरीदने वाली कंपनी के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक

Share Market News: शेयर बाजार में गुरुवार को अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक ब्लॉक डील के इंडिया सीमेंट्स में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने ये हिस्सेदारी राधाकिशन दमानी और उनकी सहयोगी इकाईयों से खरीदा है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 June 2024 04:28 PM
share Share
पर्सनल लोन

UltraTech Cement Share Price: शेयर बाजार में गुरुवार को एक बड़ी ब्लॉक डील हुई है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स में बड़ी हिस्सेदारी को खरीदा है। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) और उनसे जुड़ी ईकाईयों ने 6.91 करोड़ इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के शेयर को अल्ट्राटेक सीमेंट को बेच दिया है। बता दें, इसी ब्लॉक डील की वजह से आज अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

 

ये भी पढ़े:2024 में इन 2 शेयरों ने दिया धांसू रिटर्न, चर्चा से हैं दूर, निवेशक गदगद

राधाकिशन दमानी और उनसी जुड़ी ईकाईयों द्वारा बेचे गए शेयर कुल हिस्सेदारी के 24 प्रतिशत के बराबर है। यह ब्लॉक डील 277 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई है। बता दें, इस ब्लॉक डील से राधाकिशन दमानी और उनकी ईकाईयों को 1914 करोड़ रुपये मिले हैं।

52 वीक हाई पर पहुंच गया था शेयर

गुरुवार को अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बीएसई में 5.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 11714.80 पर पहुंच कर बंद हुआ था। इससे पहले कंपनी के शेयर 11,875.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी था। अल्ट्राटेक सीमेंट का 52 वीक लो लेवल 7940.55 रुपये है। बता दें, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 40 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़े:सरकारी कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल, 7 महीने में 500% का धांसू रिटर्न

अल्ट्राटेक सीमेंट के पास सीमेंट कैटगरी में 23 प्रतिशत हिस्सा

भारत की सीमेंट देश में सबसे अधिक सीमेंट प्रोडक्शन करने वाली कंपनी है। वित्त वर्ष 2024 में अल्ट्राटेक की कुल हिस्सेदारी 23 प्रतिशत थी। पिछले 12 महीने के दौरान कंपनी ने 19 मिलियन टन का प्रोडक्शन किया था। कंपनी अगले 3 साल में 32,400 करोड़ रुपये के निवेश से इस प्रोडक्शन को बढ़ाकर 35 मिलियन टन तक ले जाना चाहती है।

इस समय सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक की सीधी प्रतिद्वंदिता अडानी ग्रुप की कंपनियों से है। दोनों ग्रुप सीमेंट सेक्टर में नंबर एक बनना चाह रही है। मौजूदा केंद्र सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत पैसा खर्च कर रही है। ऐसे में सीमेंट कंपनियों को बहुत संभावना दिखाई दे रही है। बता दें, इंडिया सीमेंट्स का वित्त वर्ष 2023-24 में टर्न ओवर 5112 करोड़ रुपये रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें