2024 में इन 2 कंपनियों के दिया धांसू रिटर्न, चर्चा से हैं दूर, निवेशक गदगद
- Stock Market News Updates: इस साल केसीके इंडस्ट्रीज और Trident Techlabs के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान करीब 700 प्रतिशत तक बढ़ा है।
Multibagger Stock News: शेयर बाजार में इस साल के दौरान कुछ कंपनियों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इन कंपनियों में दो कम चर्चित नाम भी है। हम बात कर रहे हैं केसीके इंडस्ट्रीज और Trident Techlabs की। इन कंपनियों के शेयरों का भाव इस साल अबतक 700 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। आइए जानते हैं इनके विषय में -
1- केसीके इंडस्ट्रीज
इस एसएमई कंपनी के शेयर आज 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 204 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस साल अबतक इस कंपनी के शेयरों का भाव 680 प्रतिशत बढ़ चुका है। 3 जून को कंपनी के शेयर 26.50 रुपये के लेवल पर थे। जोकि अब 200 रुपये के स्तर को क्रॉस कर गए हैं।
निवेशकों के लिहाज से बीते एक महीने में भी इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में तेजी आई है। इस दौरान शेयर 184 रुपये से 204 रुपये तक पहुंचा है। बता दें, एसएमई कंपनी का 52 वीक हाई 217.50 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 20.05 रुपये है। जोकि 27 जून 2023 को था।
2- Trident Techlabs
गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 853.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस साल के शुरुआत में कंपनी के शेयर का भाव 108 रुपये के लेवल पर था। इस साल स्टॉक का भाव 689 प्रतिशत बढ़ा है। निवेशकों के लिए बीता 1 महीने भी शानदार रहा है। एक महीने पहले स्टॉक का भाव 408 रुपये पर था। तब से अबतक 109 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी का 52 वीक हाई 920 रुपये है। आज ही कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद भाव में नरमी देखने को मिली थी। बता दें, इस स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 93.25 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।