Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ireda Share price gave huge return upto 500 percent in 7 month expert bullish gave rs 250 target price

सरकारी कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल, 7 महीने में 500% का धांसू रिटर्न, एक्सपर्ट बोले ₹250 तक जाएगा भाव

  • Multibagger Stock: सरकारी कंपनी इरेडा के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही तेजी देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट का मानना है कि स्टॉक का भाव आने वाले समय में 250 रुपये तक जा सकता है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 June 2024 11:21 AM
share Share
पर्सनल लोन

IREDA Target Price: गुरुवार को शेयर बाजारों में सरकारी कंपनी इरेडा (IREDA Share Price) के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत तक चढ़ गया था। हालांकि, बंद होने के समय पर स्टॉक में नरमी देखने को मिली। जिसकी वजह से यह 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ बीएसई में 193.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बता दें, कंपनी के शेयर आईपीओ की कीमत से अबतक 540 प्रतिशत तक चढ़ चुके हैं। यानी निवेशकों को इस पीएसयू स्टॉक ने धुंआधार रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयर बीते 7 महीने के दौरान निवेशकों को धुंआधार रिटर्न दे चुके हैं। लिस्टिंग के बाद से ही शेयर लगातार चढ़ रहा है। जिसकी वजह से निवेशकों को तगड़ा फायदा हुआ है।

 

ये भी पढ़े:10 टुकड़ों में बंटने जा रहा मल्टीबैगर शेयर, रिकॉर्ड डेट का भी हो गया है ऐलान

एक्सपर्ट्स बुलिश

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार टेक्निकल एनालिस्ट राजेश सातपुत का मानना है कि स्टॉक 200 रुपये से 215 रुपये के बीच रह सकता है। अगले 8 महीने में यह 250 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा है कि अगर शेयर का भाव 160 रुपये के ऊपर बरकरार रहता है तो इस पर दांव लगाना बेहतर रहेगा।

कंपनी का तिमाही बहिखाता कितना मजबूत?

जनवरी से मार्च 2024 के दौरान इरेडा का कुल लाभ 337 करोड़ रुपये रहा था। जोकि पिछले साल के मार्च तिमाही की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक था। एक साल इस क्वार्टर में इरेडा को 253.60 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। बता दें, कंपनी को अप्रैल में ‘नवरत्न’ का स्टेटस मिला था। इससे 2030 तक ‘महारत्न’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

नवंबर 2023 में आया था आईपीओ

इरेडा का आईपीओ पिछले साल नवंबर में आया था तब कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 32 रुपये था। लेकिन महज 3 महीने के अंदर ही इस पीसयू कंपनी के शेयरों का भाव 214 रुपये तक पहुंच गया। इस साल कंपनी के शेयरों का भाव 90 प्रतिशत तक बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सोच-समझकर फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख