23% घट गया कंपनी का प्रॉफिट, शेयर बेच निकल रहे निवेशक, सालभर से लगातार टूट रहा भाव, अब ₹36 पर आया शेयर
- Ujjivan Small Finance Bank ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसके प्रॉफिट में 23% की गिरावट आई है और यह ₹233 करोड़ रह गया
Ujjivan Small Finance Bank Q2 results: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसके प्रॉफिट में 23% की गिरावट आई है और यह ₹233 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह ₹328 करोड़ था। इस रिपोर्ट के बीच बैंक के शेयर क्रैश हो गए। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर बीएसई पर करीबन 6% तक टूट गए और 36.43 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे।
जानिए अन्य डिटेल
सितंबर तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 9.5% बढ़कर ₹944 करोड़ हो गई, जो सालाना आधार पर ₹862 करोड़ थी। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 9.2% पर स्वस्थ रहा। सिक्योरर्ड लोन बुक में वृद्धि के कारण बैंक की ग्रॉस लोन बुक साल-दर-साल 14% बढ़कर ₹30,344 करोड़ हो गई, जो जून 2024 में 31.3% से बढ़कर सितंबर 2024 तक 34.9% हो गई। संपत्ति की गुणवत्ता स्थिर रही, सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (जीएनपीए) 2.5% और शुद्ध एनपीए 0.6% रही। जमा राशि सालाना आधार पर 17% बढ़कर ₹34,070 करोड़ हो गई, चालू खाता बचत खाता (CASA) जमा राशि सालाना आधार पर 26% बढ़ी।
कंपनी के शेयरों के हाल
बीएसई पर बैंक के शेयर 6% तक की गिरावट के साथ ₹36.43 पर कारोबार कर रहे थे। पिछले छह महीने में यह शेयर 32% और इस साल YTD में अब तक 35% गिर गया है। सालभर में इस शेयर में 30% तक की गिरावट आई है। पांच दिन में 5% और महीने भर में 15% तक टूट चुका है। बता दें कि प्रमुख निवेशक डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में खराब प्रदर्शन करने वाले इस स्टॉक को केवल एक तिमाही तक रखने के बाद इससे बाहर निकलने का संकेत दिया है। स्टॉक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में खन्ना ने जून 2024 तिमाही में हिस्सेदारी खरीदी थी और इस तिमाही के लिए प्रमुख शेयरधारक की सूची से उनका नाम गायब है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।