Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railtel share surges 6 percent today after bag order from Gujarat govt

₹94 पर आया था IPO, आज ₹420 के पार भाव, कंपनी को मिला गुजरात सरकार से बड़ा ऑर्डर

  • RailTel Share: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 6% से अधिक चढ़कर 420.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 02:00 PM
share Share

RailTel Share : रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 6% से अधिक चढ़कर 420.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसे गुजरात सरकार के होम डिपार्टमेंट से ₹144.88 करोड़ का ऑर्डर मिला है। बता दें कि इस साल अब तक स्टॉक में 15.93% की बढ़ोतरी हुई है। सालभर में यह शेयर करीबन 100% तक चढ़ गया है। बता दें कि कंपनी का आईपीओ 2021 में 94 रुपये के भाव पर आया था। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 618 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 202.45 रुपये है। इसका मार्केट कैप 13,286.85 करोड़ रुपये का है।

क्या है ऑर्डर

कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर एलसीबी एसओजी साइबर पुलिस स्टेशन और एलआईबी और क्लस्टर 1, 2 और 3 के पुलिस स्टेशनों की विभिन्न ब्रांचों में सीसीटीवी वीडियो निगरानी सिस्टम की स्थापना, कमीशनिंग और संचालन रखरखाव की सप्लाई के लिए है। ऑर्डर का एग्जिक्यूशन 21 मई 2025 तक किया जाना है। पिछले महीने, रेलटेल को हेल्थ इंश्योरेंस टीपीए ऑफ इंडिया लिमिटेड से ₹48.7 करोड़ का ऑर्डर मिला था।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की कंपनी जुटाएगी ₹1524 करोड़, रॉकेट बना शेयर, ₹42 पर आ गया भाव

कंपनी को मिला है 'नवरत्न' का दर्जा

बता दें कि 30 अगस्त को नरेंद्र मोदी सरकार ने रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को 'नवरत्न' का दर्जा दिया, जिससे यह देश का 22वां 'नवरत्न' पीएसयू बन गया। भारत सरकार शीर्ष स्तरीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) को नवरत्न का दर्जा देती है। यह दर्जा संगठनों को केंद्र से अनुमोदन की आवश्यकता के बिना ₹1,000 करोड़ तक का पर्याप्त निवेश करने की अनुमति देता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें