Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group tata communications share surges 4 percent today tie up Nvidia for AI cloud infra in India

रॉकेट बना टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, इस डील का असर, आपका है दांव?

  • Tata Communications Share: टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 4% तक की तेजी देखी गई और यह 1840.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 02:38 PM
share Share

Tata Communications Share: टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 4% तक की तेजी देखी गई और यह 1840.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी द्वारा भारत में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के बाद स्टॉक में खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ी। फाइलिंग के अनुसार, एआई क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर का एडवांस वर्जन एनवीडिया द्वारा संचालित है।

क्या है डिटेल

फाइलिंग में कहा गया है, "टाटा कम्युनिकेशंस अपने AI क्लाउड ऑफरिंग्स में अत्याधुनिक NVIDIA सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस जैसे NVIDIA NIM माइक्रोसर्विसेज और NVIDIA ओम्निवर्स और NVIDIA इसाक प्लेटफॉर्म को इंटीग्रेट करेगा।" टाटा कम्युनिकेशंस इस साल के अंत में अपने अपग्रेड का पहला चरण शुरू करेगी। यह भारत में सबसे बड़े NVIDIA हॉपर GPU क्लाउड-आधारित सुपर कंप्यूटरों में से एक के रूप में भी स्थापित होगा। ब्लैकवेल जीपीयू के साथ बुनियादी ढांचे का और विस्तार करने के लिए 2025 तक दूसरे चरण की योजना बनाई गई है।

ये भी पढ़ें:₹94 पर आया था IPO, आज ₹420 के पार भाव, कंपनी को मिला गुजरात सरकार से बड़ा ऑर्डर

कंपनी के शेयरों के हाल

टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर महीनेभर में 12% गिरा है और सालभर में 12% चढ़ा है। इसका 52 वीक का हाई 2,175 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 1,543.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 51,026.40 करोड़ रुपये है। कंपनी ने सितंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 2.98 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 227.23 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। मूल कंपनी के इक्विटी धारकों के कारण इसका समेकित शुद्ध लाभ, एक साल पहले की अवधि में 220.66 करोड़ रुपये था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें