Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trust Fintech IPO Listing 41 percent premium the hits 5 pc upper circuit 150 rupees stock

लिस्टिंग के साथ ही शेयर खरीदने की मची लूट, लगा 5% का अपर सर्किट, ₹150 पर आया भाव

  • Trust Fintech IPO Listing: ट्रस्ट फिनटेक का आईपीओ आज गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई पर 41.83% के प्रीमियम के साथ 143.25 रुपये पर लिस्ट हुआ।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 4 April 2024 11:13 AM
share Share
Follow Us on

Trust Fintech IPO Listing: ट्रस्ट फिनटेक का आईपीओ आज गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई पर 41.83% के प्रीमियम के साथ 143.25 रुपये पर लिस्ट हुआ। बता दें कि ट्रस्ट फिनटेक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹101 प्रति शेयर तय किया गया था। लिस्टिंग के बाद इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 150.40 रुपये के हाई पर पहुंच गया।

26 मार्च को ओपन हुआ था IPO

आपको बता दें कि ट्रस्ट फिनटेक आईपीओ निवेश के लिए 26 मार्च को खुला था और निवेशक इस इश्यू में 28 मार्च तक दांव लगा सकते थे। आईपीओ आवंटन को 2 अप्रैल को फाइनल रूप दिया गया और शेयरों की लिस्टिंग की तारीख 4 अप्रैल तय की गई। कंपनी ने आईपीओ से ₹63.45 करोड़ जुटाए, जो कि पूरी तरह से 62.82 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था। बता दें कि ट्रस्ट फिनटेक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹95 से ₹101 प्रति शेयर तय किया गया था और अप्लाई के लिए इसका न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयरों का था।

ये भी पढ़ें:टाटा से बजाज तक के शेयर पर फिदा हैं राहुल गांधी, पोर्टफोलियो में कई बड़े स्टॉक

निवेशकों से मिला था शानदार रिस्पांस

बता दें कि एसएमई आईपीओ को निवेशकों से मजबूत मांग मिली थी। इश्यू को कुल मिलाकर 108.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था। ट्रस्ट फिनटेक आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 75.10 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) कैटेगरी में 65.38 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) कैटेगरी में 244.48 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कॉरपोरेट कैपिटलवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ट्रस्ट फिनटेक आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 2800% से ज्यादा उछला शेयरों का भाव

कंपनी के बारे में

ट्रस्ट फिनटेक लिमिटेड एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है जो बीएफएसआई सेक्टर के लिए कोर बैंकिंग सॉफ्टवेयर, आईटी सॉल्यूशंस, ईआरपी कार्यान्वयन, कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस डेवलपमेंट, एसएपी बी1 और ऑफशोर आईटी सेवाएं प्रदान करने में विशेषज्ञता रखती है। यह कमर्शियल, सहकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए 10 से अधिक बैंकिंग प्रोडक्ट पेश करता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें