Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rahul Gandhi Portfolio Stock Pidilite Industries and Bajaj Finance are the top holdings of Rahul Gandhi do you have

शेयर बाजार के माहिर खिलाड़ी निकले राहुल गांधी, टाटा से बजाज तक के शेयर पर दांव, आपके पास हैं ये?

  • Rahul Gandhi Portfolio Stock: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। राहुल गांधी ने नामांकन पत्र के साथ चुनाव आयोग को एक हलफनामा भी दिया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 4 April 2024 01:18 PM
share Share
Follow Us on

Rahul Gandhi Portfolio Stock: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। राहुल गांधी ने नामांकन पत्र के साथ चुनाव आयोग को एक हलफनामा भी दिया है। इसके मुताबिक राहुल गांधी के पास शेयर बाजार में ₹4.3 करोड़ का निवेश, ₹3.81 करोड़ की म्यूचुअल फंड जमा राशि और दो बैंक खातों में ₹26.25 लाख की बचत है। बता दें कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में इसी सीट से 4 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।

टाटा समेत कई बड़ी कंपनियों में निवेश

राहुल गांधी के हलफनामे के मुताबिक उन्होंने टाटा की टाइटन और बजाज समेत कई बड़ी कंपनियों में निवेश किया है। आइए सिलसिलेवार जान लेते हैं कि किस कंपनी में राहुल गांधी ने कितने शेयर खरीदे हैं।

Pidilite इंडस्ट्रीज: राहुल गांधी के पास कंपनी के 1474 शेयर हैं, जिनकी कीमत ₹42.27 लाख है।

बजाज फाइनेंस: राहुल गांधी के पास कंपनी के 551 शेयर हैं। इसकी कीमत ₹35.89 लाख है।

नेस्ले इंडिया: राहुल गांधी के पास कंपनी के 1370 शेयर हैं। इसकी कीमत ₹35.67 लाख है।

एशियन पेंट्स: राहुल गांधी के पास कंपनी के ₹35.29 लाख के 1231 शेयर हैं।

टाइटन कंपनी: टाटा की इस कंपनी में राहुल गांधी के पास 897 शेयर हैं, जिसकी कीमत ₹32.59 लाख है।

हिन्दुस्तान यूनिलिवर: कंपनी में राहुल गांधी के पास 1161 शेयर हैं। ये ₹27.02 लाख के हैं।

आईसीआईसीआई बैंक: प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक में राहुल गांधी के पास 2299 शेयर हैं। इसकी कीमत ₹24.83 लाख है।

Divi’s लेबोरेटरी: राहुल गांधी ने इस कंपनी में ₹19.7 लाख के 567 शेयर रखे हैं।

सुप्राजीत इंजीनियरिंग: राहुल गांधी ने इस कंपनी में 4068 शेयर हैं, जिसकी कीमत ₹16.65 लाख है।

Garware टेक्नो फाइबर्स: राहुल गांधी ने इस कंपनी में 508 शेयर खरीदे हैं। इसकी कीमत ₹16.43 लाख है।

 

ये भी पढ़ें:92% टूटकर ₹11 पर आया यह शेयर, अब बिकने जा रही कंपनी, शेयर बेच निकल रहे निवेशक

म्यूचुअल फंड्स में निवेश

राहुल गांधी ने कुछ म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश किया है। इसमें मुख्य रूप से HDFC स्मॉल कैप Reg-G, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल Reg सेविंग-G, PPFAS एफसीएफ डी ग्रोथ, HDFC एमसीओपी डीपी GR, आईसीआईसीआई EQ&DF एफ ग्रोथ हैं। राहुल गांधी के फंड्स में कुल निवेश 3 करोड़ रुपये से अधिक के हैं।

ये भी पढ़ें:₹110 का शेयर टूटकर ₹3 पर आया, अब खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश

बता दें कि राहुल गांधी के पास ₹15.21 लाख के बाजार मूल्य के साथ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी हैं। हलफनामे के अनुसार राहुल गांधी की कुल संपत्ति ₹20.4 करोड़ है जिसमें ₹9.24 करोड़ चल और ₹11.5 करोड़ अचल संपत्ति शामिल है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें