Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani owned Reliance Power Share rallied more than 2800 percent

अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 2800% से ज्यादा उछला शेयरों का भाव

  • रिलायंस पावर के शेयर 4 साल में 1.13 रुपये से बढ़कर 33 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 4 साल में 2858 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों का भाव पिछले एक साल में 210% उछल गया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 April 2024 10:20 AM
share Share

रिलायंस पावर के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 33.43 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। रिलायंस पावर के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। इस साल 13 मार्च के बाद से अब तक रिलायंस पावर के शेयरों में 64 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले 4 साल में कंपनी के शेयर 2800 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.30 रुपये है।

4 साल में 2858% चढ़ गए रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले 4 साल में धुआंधार तेजी आई है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 4 अप्रैल 2024 को 33.43 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 4 साल में 2858 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को 1 लाख रुपये से रिलायंस पावर के शेयर खरीदे होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 29.58 लाख रुपये होती।

ये भी पढ़ें:चीन के सबसे अधिक लोगों से छिना अरबपति का रुतबा

1 साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 210% की तेजी
रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले एक साल में भी अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 210 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 5 अप्रैल 2023 को 10.79 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 4 अप्रैल 2024 को 33.43 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 79 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 18.76 रुपये से बढ़कर 33 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 43 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले दिनों ही खबर आई थी कि रिलायंस पावर ने ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और DBS बैंक के बकाए को चुका दिया है।

ये भी पढ़ें:ये हैं भारत की सबसे अमीर महिला, एक साल में छठे से चौथे स्थान पर पहुंचीं

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें