₹26 के शेयर को खरीदने की लूट, कंपनी देने वाली है बोनस और डिविडेंड, साथ ही टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक
- Pradhin Share: कारोबारी सेशंस में एक माइक्रो कैप कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे। यह जल्द ही अपने शेयरधारकों के लिए ट्रिपल ट्रीट की घोषणा कर सकती है। यह शेयर- आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स फर्म प्रधान लिमिटेड है।
Pradhin Share: कारोबारी सेशंस में एक माइक्रो कैप कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे। यह जल्द ही अपने शेयरधारकों के लिए ट्रिपल ट्रीट की घोषणा कर सकती है। यह शेयर- आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स फर्म प्रधान लिमिटेड है। कंपनी ने शुक्रवार को अपनी आगामी बोर्ड बैठक के बारे में जानकारी दी। कंपनी जल्द ही डिविडेंड, बोनस इश्यू और शेयर विभाजन की घोषणा करेगी। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक चढ़कर 26 रुपये पर पहुंच गए थे।
क्या है डिटेल
शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने घोषणा की कि मामलों पर विचार करने के लिए उसके निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार, 17 जनवरी, 2025 को होने वाली है। कंपनी के शेयर फिलहाल बीएसई पर 30 रुपये के नीचे कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को माइक्रो कैप स्टॉक 4.3 प्रतिशत बढ़कर 26.01 रुपये पर बंद हुआ। एक्सचेंज पर प्रधान के शेयरों की 52-सप्ताह की रेंज 53.27 रुपये और 23.32 रुपये है। कंपनी का एमकैप 59.79 करोड़ रुपये है।
क्या है डिटेल
इस्पात कच्चे माल और कृषि क्षेत्रों में नया, प्रधान मजबूत साझेदारी बनाने और क्वालिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करने पर फोकस है। अहमदाबाद स्थित कंपनी इस्पात और कृषि में विशेषज्ञता रखती है, जो हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट और न्यू सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी एक दशक से अधिक समय में पहली बार अपने शेयरधारकों के लिए इस तरह की घोषणा करने वाली है। प्रधान ने आखिरी बार 2013 में डिविडेंड की घोषणा की थी। इस बार, कंपनी ने कहा, वह 100 प्रतिशत डिविडेंड तक अंतरिम डिविडेंड पर विचार/सिफारिश करेगी, जो 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 10 रुपये प्रति शेयर के बराबर होता है।
इसके अलावा, माइक्रो कैप फर्म पहली बार बोनस शेयर जारी करने पर भी विचार करेगी। कंपनी के पात्र इक्विटी शेयरधारकों के लिए इसका रेशियो 2:1 (प्रत्येक शेयर के लिए 2 बोनस इक्विटी शेयर) होगा। इतना ही नहीं इसके अलावा, शेयरधारकों के लिए कंपनी ने शेयर स्प्लिट का भी ऐलान किया है। प्रधान ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा,'10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर को 1 रुपये अंकित मूल्य वाले इतनी संख्या में इक्विटी शेयरों में उप-विभाजित/विभाजित किया जाना चाहिए।'
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।