Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Home Finance Ltd share huge down from 107 rupees to rs 3 lic have alos 74 lakh shares

₹107 से टूटकर ₹3 पर आ गया यह शेयर, लगातार बेचने की है होड़, LIC के पास कंपनी के 74 लाख शेयर

  • Reliance Home Finance Ltd: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर इन दिनों लगातार गिर रहे हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2% से अधिक टूटकर 3.75 रुपये पर आ गए थे। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर 9% तक टूटे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on

Reliance Home Finance Ltd: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर इन दिनों लगातार गिर रहे हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2% से अधिक टूटकर 3.75 रुपये पर आ गए थे। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर 9% तक टूटे हैं। इस साल जनवरी में तीन कारोबारी दिन में इसमें 5% की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि कंपनी में एलआईसी की भी बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास कंपनी के 74,86,599 शेयर्स हैं। यह 1.54 फीसदी स्टेक के बराबर है।

कंपनी के शेयरों के साल

रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर पिछले एक महीने में 39% तक का रिटर्न दिया है। पांच साल में 34% तक चढ़ गए हैं। हालांकि, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान भी कराया है। बता दें कि 22 सितंबर 2017 को इस शेयर की कीमत 107 रुपये थी। यानी तब से अब तक यह 99% तक टूट गया। रिलायंस होम फाइनेंस के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 6.22 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 2.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 185.59 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹15 के पावर शेयर में तूफानी रफ्तार, ₹10,000 के निवेश को बना दिया ₹2.92 लाख
ये भी पढ़ें:हर 1 पर 5 शेयर फ्री दे रही यह कंपनी, कल सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर, ₹18 भाव

कंपनी पर लगा था जुर्माना

सेबी ने बीते साल रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड से फंड की अवैध हेराफेरी के मामले में नेटिजन इंजीनियरिंग और सिटी सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज सहित पांच पक्षों को 130 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा था। पूंजी बाजार नियामक ने इन पक्षों को चेतावनी दी है कि अगर वे 15 दिन के भीतर भुगतान करने में विफल रहती हैं तो उनकी संपत्ति और बैंक खाते कुर्क कर लिए जाएंगे। यह नोटिस नेटिजन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, गेमसा इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, विनायक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, दीप इंडस्ट्रियल फाइनेंस लिमिटेड और सिटी सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को भेजा गया था। इसके बाद नवंबर महीने में पूंजी बाजार नियामक सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) फंड हेराफेरी मामले में रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट को 26 करोड़ रुपये का मांग नोटिस भेजा था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें