₹100 प्राइस बैंड, 7 जनवरी से खुल रहा एक और IPO, चेक कर लें डिटेल
- Capital Infra Trust IPO: कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट यूनिट्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) 7 जनवरी को खुलेगा। इसमें 9 जनवरी तक पैसे लगाए जा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 99 से 100 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है।
Capital Infra Trust IPO: कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट यूनिट्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) 7 जनवरी को खुलेगा। इसमें 9 जनवरी तक पैसे लगाए जा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 99 से 100 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है। कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट (इनविट), गवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ने अपनी यूनिट्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए 27 दिसंबर, 2024 को अपना ऑफर डॉक्यूमेंट दाखिल किया है, जिसकी कुल कीमत 1,578 करोड़ रुपये है। इस इश्यू के लिए मूल्य बैंड 99 से 100 रुपये प्रति यूनिट है।
क्या है डिटेल
यूनिट्स को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है, जिसमें बीएसई को इश्यू के लिए नामित स्टॉक एक्सचेंज के रूप में रखा गया है। यह इश्यू बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए बनाया जा रहा है, जिसमें संस्थागत निवेशकों को आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए ऑफर का 75 प्रतिशत से अधिक उपलब्ध नहीं होगा और गैर-संस्थागत निवेशकों को आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए ऑफर का 25 प्रतिशत से कम उपलब्ध नहीं होगा। इनविट को 31 दिसंबर, 2024 को क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड से ‘प्रोविजनल क्रिसिल एएए/स्टेबल (असाइन्ड)’ की रेटिंग मिली है।
नेट प्रोसीड का उपयोग प्रोजेक्ट एसपीवीएस को उनके संबंधित बकाया लोन्स (किसी भी अर्जित ब्याज और पूर्व भुगतान दंड सहित) के पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान के लिए, आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से ऋण प्रदान करने के लिए किया जाना प्रस्तावित है और स्पॉन्सर से प्रोजेक्ट एसपीवीएस द्वारा लिए गए असुरक्षित ऋणों के पुनर्भुगतान के लिए प्रोजेक्ट एसपीवीएस को ऋण प्रदान करना है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।