31000% से अधिक का रिटर्न देने वाले स्टॉक को क्यों बेचने लगे हैं निवेशक? इस खबर का असर, आज 7% गिरा भाव
- वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। बीएसई में आज यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1044.70 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 1001.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
Waaree Renewable Technologies Ltd Share: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। बीएसई में आज यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1044.70 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 1001.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, सुबह 11 बजे तक बीएसई में वारी एनर्जी के शेयरों का इंट्रा-डे हाई 1058.70 रुपये है।
नेट प्रॉफिट 17 प्रतिशत गिरा
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के दौरान 53.5 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट 17 प्रतिशत गिरा है। पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 64.20 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड की इनकम 364 करोड़ रुपये रहा है। जोकि साल दर साल के आधार पर 12 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, इससे पहले के वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी की इनकम 324 करोड़ रुपये रही है।
डिविडेंड भी दे रही है कंपनी
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी ने डिविडेंड देने का भी फैसला किया है। कंपनी की तरफ से 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 24 जनवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
इस कंपनी के लिए पिछला 6 महीना अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 46 प्रतिशत गिर चुका है। बता दें, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने 5 साल में 31000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।