Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Toss The Coin Share surges 15 percent hits record hight delivered 243 percent return in 12 days

12 दिन में 243% चढ़ गया यह शेयर, लिस्टिंग के बाद से खरीदने की लूट, अब बढ़ाई गई अपर सर्किट की लिमिट

  • Toss The Coin Share: टॉस द कॉइन के शेयरों में गुरुवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 15 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई। इसी के साथ यह शेयर 623.80 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। बता दें कि कंपनी के शेयरों की पिछले महीने ही बाजार में लिस्टिंग हुई थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
12 दिन में 243% चढ़ गया यह शेयर, लिस्टिंग के बाद से खरीदने की लूट, अब बढ़ाई गई अपर सर्किट की लिमिट

Toss The Coin Share: टॉस द कॉइन के शेयरों में गुरुवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 15 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई। इसी के साथ यह शेयर 623.80 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। बता दें कि कंपनी के शेयरों की पिछले महीने ही बाजार में लिस्टिंग हुई थी। कंपनी के शेयर 17 दिसंबर को 90% प्रीमियम के साथ 345 रुपये पर लिस्ट हुए थे। इसका आईपीओ प्राइस बैंड 182 रुपये था। यानी प्राइस बैंड के हिसाब से अब तक 12 ट्रेडिंग डे में ही इसमें 243% की तेजी आई है।

कंपनी ने दी यह जानकारी

एक्सचेंजों ने बुधवार, 1 जनवरी, 2025 से कंपनी के अपर सर्किट के प्राइस बैंड को 5 प्रतिशत से संशोधित कर 20 प्रतिशत कर दिया है। आज सुबह 09:50 बजे बीएसई सेंसेक्स में 0.33 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में स्टॉक 6 प्रतिशत बढ़कर 575 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ट्रेडिंग के पहले 35 मिनट में कम से कम 80,000 शेयरों में बदलाव हुआ, जबकि पिछले दो हफ्तों में कंपनी के औसतन 71,000 शेयरों में कारोबार हुआ था। इसका मार्केट कैप 113.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:99% टूट गया था यह पावर शेयर, अब लगातार चढ़ रहा भाव, कंपनी ने चुकाए एक और कर्ज
ये भी पढ़ें:शानदार लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदने की लूट, ₹17 के पार पहुंचा भाव, तगड़ा मुनाफा

कंपनी का कारोबार

Toss The Coin चेन्नई की एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना 2020 में हुई थी। कंपनी अपने क्लाइंट्स को कस्टमाइज्ड मार्केटिंग सेवाएं देती है। मार्केटिंग स्ट्रैटेजी, ब्रांडिंग, सामग्री निर्माण और डिजाइन में विशेषज्ञता के साथ, टॉस द कॉइन सभी सइज के तकनीकी संगठनों के लिए प्रभावी बाजार रणनीति विकसित करता है। बता दें कि टॉस द कॉइन आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। इस इश्यू को 1,025 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। 9.17 करोड़ रुपये के आईपीओ में 504,000 शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश मुद्दा शामिल था, जिसकी कीमत 172-182 रुपये प्रति शेयर के बैंड में थी, जिसमें 600 शेयरों का लॉट साइज था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें