Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anya Polytech IPO listing 22 percent premium on 17 10 rupees hits upper circuit

शानदार लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदने की मची लूट, ₹17 के पार पहुंचा भाव, नए साल पर निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

  • Anya Polytech IPO: अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर आईपीओ आज एनएसई पर लिस्ट हो गया। छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) कंपनी के शेयरों की 22% प्रीमियम के साथ 17.10 रुपये पर लिस्टिंग हुई है। इसका आईपीओ प्राइस बैंड 14 रुपये था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
शानदार लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदने की मची लूट, ₹17 के पार पहुंचा भाव, नए साल पर निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

Anya Polytech IPO: अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर आईपीओ आज एनएसई पर लिस्ट हो गया। छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) कंपनी के शेयरों की 22% प्रीमियम के साथ 17.10 रुपये पर लिस्टिंग हुई है। इसका आईपीओ प्राइस बैंड 14 रुपये था। लिस्टिंग के साथ ही इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 17.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। बता दें कि इस आईपीओ को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला था। तीन दिन में इसे 440 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था।

क्या है डिटेल

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर का आईपीओ निवेश के लिए 26 से 30 दिसंबर को खुला था। आखिरी दिन शाम 5 बजे बोली समाप्त होने पर एनएसई एसएमई इश्यू को लगभग 440 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था। अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर आईपीओ को प्रस्ताव पर 2.13 करोड़ शेयरों की तुलना में 936.93 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। आईपीओ का रिटेल हिस्सा 321.53 गुना बुक किया गया था। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने उनके लिए निर्धारित 45.68 लाख शेयरों के मुकाबले 502.81 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां लगाईं, जिससे इस कैटेगरी में 1,100.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) श्रेणी को 60.84 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन के मुकाबले 91.74 करोड़ शेयरों के लिए बोलियों के साथ 150.79 गुना बुक किया गया था।

कंपनी का कारोबार

₹44.8 करोड़ का अन्या पॉलीटेक आईपीओ 100% बुक-बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 3.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू था। ऑफर के लिए प्राइस बैंड ₹13 से ₹14 प्रति पीस तय किया गया था और लागू करने के लिए न्यूनतम बोली मात्रा 10,000 शेयर थी। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्रा. लिमिटेड अन्या पॉलीटेक आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज रजिस्ट्रार है। आन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड उर्वरक और बैग बनाती है और पर्यावरणीय समाधान पेश करती है। यह जिंक सल्फेट उर्वरक, उच्च घनत्व पॉलीथीन (एचडीपीई) और पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी) बैग बनाती है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें