Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power company reliance power share surges huge last 3 days after debt clear price 46 rupees

99% टूट गया था यह पावर शेयर, अब लगातार चढ़ रहा भाव, कंपनी ने चुकाए एक और कर्ज, ₹46 पर आया दाम

  • रिलायंस पावर के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर की कीमत में आज गुरुवार को 3% तक की बढ़ोतरी हुई और यह शेयर 46.23 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इसी के साथ इसमें लगातार तीसरे कारोबारी सेशन में तेजी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
99% टूट गया था यह पावर शेयर, अब लगातार चढ़ रहा भाव, कंपनी ने चुकाए एक और कर्ज, ₹46 पर आया दाम

Reliance Power Share: रिलायंस पावर के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर की कीमत में आज गुरुवार को 3% तक की बढ़ोतरी हुई और यह शेयर 46.23 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इसी के साथ इसमें लगातार तीसरे कारोबारी सेशन में तेजी देखी गई। बता दें कि कंपनी के शेयर में तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, रिलायंस पावर की यूनिट सासन पावर लि. ने ब्रिटेन की आईआईएफसीएल को एक बार में 15 करोड़ डॉलर का कर्ज चुका दिया है। कंपनी ने इसके साथ 31 दिसंबर, 2024 की कर्ज प्रतिबद्धता को पूरा किया।

क्या है डिटेल

रिलायंस पावर ने 1 जनवरी को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि यह कर्ज भुगतान सासन पावर की ऋण भुगतान क्षमता को मजबूत करेगा, नकदी में सुधार करेगा और इसकी साख को बढ़ाएगा। अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस पावर निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली उत्पादक कंपनी है। सासन पावर मध्य प्रदेश के सासन में 3,960 मेगावाट का अत्याधुनिक बिजलीघर संचालित कर रही है। यह दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत कोयला आधारित बिजली संयंत्र है।

यह प्लांट सात राज्यों... मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और नयी दिल्ली में 14 वितरण कंपनियों को 1.54 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली की आपूर्ति करता है। यह देश में सबसे कम शुल्क दर है। इससे 40 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को बिजली मिल रही है। कर्ज चुकाने से रिलायंस पावर का बही-खाता और मजबूत हुआ है। इसके साथ कंपनी ने अपना ध्यान नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की ओर केंद्रित किया है। शून्य कर्ज वाली कंपनी, रिलायंस पावर ने हाल ही में तरजीही आधार पर इक्विटी से जुड़े वॉरंट के माध्यम से 1,525 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

ये भी पढ़ें:शानदार लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदने की लूट, ₹17 के पार पहुंचा भाव, तगड़ा मुनाफा
ये भी पढ़ें:6 जनवरी को खुल रहा इस साल का पहला IPO, प्राइस बैंड ₹140, ₹80 प्रीमियम पर GMP

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि पिछले तीन दिन में कंपनी के शेयर 10% से अधिक चढ़े हैं। छह महीने में यह शेयर 60% और सालभर में इसमें 90% की तेजी देखी गई है। रिलायंस पावर के शेयर पांच साल में 1200% का रिटर्न दिया है। हालांकि, लंबी अवधि में इसने अपने निवेशकों को तगड़ा नुकसान भी कराया है। 16 मई 2008 को इस शेयर की कीमत 261 रुपये थी। 15 मई 2020 को यह 1.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। यानी इस इस अवधि में इसमें 99% की गिरावट देखी गई थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें