Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Top Celebrities And Their Portfolio earn huge return from IPO and stocks

सचिन तेंदुलकर से लेकर आलिया, शिल्पा समेत टॉप सेलिब्रिटीज को IPO से तगड़ा मुनाफा, अमिताभ, अजय समेत के पास हैं ये शेयर

  • Top Celebrities And Their Portfolio's: पिछले तीन चार सालों से आईपीओ का शेयर मार्केट में जबरदस्त क्रेज रहा है। इनमें छोटे बड़े हर तरह के निवेशकों की दिलचस्पी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 01:21 PM
share Share
Follow Us on

Top Celebrities And Their Portfolio's: पिछले तीन चार सालों से आईपीओ का शेयर मार्केट में जबरदस्त क्रेज रहा है। इनमें छोटे बड़े हर तरह के निवेशकों की दिलचस्पी देखी गई। इतना ही नहीं कई आईपीओ ऐसे रहे हैं, जिनमें टॉप बॉलीवुड और क्रिकेट सिलेब्रिटीज ने भी जमकर दांव लगाए हैं और शानदार रिटर्न भी कमाए हैं। जी हां... भारत के तेजी से बढ़ते आईपीओ बाजार ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को भरपूर रिटर्न दिया है। इनमें से कई लिस्टिंग टॉप बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों के लिए भी आकर्षक साबित हुई हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ आईपीओ और कंपनियों के शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपके फेवरेट सेलिब्रिटीज का दांव रहा है। आइए जानते हैं डिटेल में....

IPO ने किया सबसे अधिक अट्रैक्ट

बता दें कि भारत के मशहूर सेलेब्रिटीज ने पिछले कुछ साल में आईपीओ में पैसा लगाकर बंपर मुनाफा कमाया है। सचिन तेंदुलकर ने आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ में करीब 5 करोड़ रुपये लगाए थे और लिस्टिंग पर उनके निवेश की वैल्यू करीब 60 करोड़ रुपये पहुंच गई थी। तो वहीं, आलिया भट्ट ने नायका में 4.95 करोड़ रुपये लगाए और लिस्टिंग पर उनका इनवेस्टमेंट बढ़कर 54 करोड़ पहुंच गया था। कैटरीना कैफ ने 2018 में नायका में 2.04 करोड़ रुपये का निवेश किया था। कैटरीना कैफ का निवेश लिस्टिंग के समय लगभग 11 गुना बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गया था। 10 इतना ही नहीं आमिर खान और रणबीर कपूर को द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस आईपीओ से तगड़ा मुनाफा हुआ था। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने मामाअर्थ में 6.7 करोड़ रुपये का निवेश किया था, उन्होंने 41.86 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 16 लाख शेयर खरीदे थे। उन्होंने मामाअर्थ के आईपीओ के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) हिस्से में 13.93 लाख शेयर बेचकर मुनाफा कमाया। शिल्पा शेट्टी ने पब्लिक इश्यू से 45.14 करोड़ रुपये कमाए थे। अभिनेत्री के पास अभी भी कंपनी के लगभग 2.3 लाख शेयर हैं। वहीं, अजय देवगन को पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल और अमिताभ बच्चन को डीपी वायर्स से बंपर मुनाफा हुआ है।

गो डिजिट से विराट अनुष्का की भी हुई कमाई

अनुष्का र्शमा और विराट कोहली ने बीमा स्टार्टअप गो डिजिट में जनवरी 2020 में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया था। कोहली ने ₹2 करोड़ के कुल निवेश के लिए गो डिजिट में ₹75 प्रति शेयर के हिसाब से 2.66 लाख इक्विटी शेयर खरीदे थे। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ₹50 लाख में शेयर खरीदे थे। कंपनी के शेयर 5% प्रीमियम के साथ ₹286 पर लिस्ट हुए थे। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को 281% का रिटर्न मिला था।

ये भी पढ़ें:₹95 के IPO पर पैसे लगाने को टूटे निवेशक, 100% प्रीमियम पर पहुंचा GMP

फर्स्टक्राई IPO से तेंदुलकर और रतन टाटा को भी मुनाफा

फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनीज सॉल्यूशंस आईपीओ में सेलिब्रिटी सचिन रमेश तेंदुलकर और रतन टाटा भी शामिल थे। अक्टूबर 2023 में सचिन रमेश तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि सचिन तेंदुलकर ने इस कंपनी में 10 करोड़ रुपये का निवेश किया था। वहीं, रतन टाटा ने 2016 में 84.72 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 77,900 इक्विटी शेयर खरीदने के लिए कंपनी में 66 लाख रुपये का निवेश किया था, लिस्टिंग पर उनका निवेश 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। बता दें कि कंपनी के शेयर 40% प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुए थे। इसका प्राइस बैंड 465 रुपये था।

ये भी पढ़ें:1 पर 2 बोनस शेयर देगी कंपनी, साथ ही बांटेगी 100% डिविडेंड, ₹1.94 पर आया भाव

अजय देवगन पोर्टफोलियो स्टॉक- पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को पैनोरमा स्टूडियो में अपने निवेश पर ब्लॉकबस्टर रिटर्न मिला है। हालांकि देवगन ने शेयर प्री-आईपीओ के बजाय तरजीही इश्यू में शेयर हासिल किए। 4 मार्च को देवगन को 274 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से पैनोरमा स्टूडियो के 1 लाख इक्विटी शेयर मिले। निवेश की कीमत 2.74 करोड़ रुपये थी। कीमत 2 मार्च को आवंटन से पहले 948.4 रुपये पर थी। स्टॉक 7 मार्च को 995 रुपये पर बंद हुआ था, जिससे देवगन का निवेश 9.95 करोड़ रुपये हो गया था। इसके बाद कंपनी के शेयर 1:5 के रेशियो में स्प्लिट भी हुए हैं।

अमिताभ बच्चन पोर्टफोलियो स्टॉक - डीपी वायर्स

अमिताभ बच्चन के पास स्मॉलकैप कंपनी डीपी वायर्स के वर्तमान में 2,98,545 शेयर हैं। अमिताभ बच्चन के पास मध्य प्रदेश स्थित कंपनी डीपी वायर्स में करीबन 1.93 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को 404.90 रुपये के भाव पर हैं। कंपनी के शेयर चार साल में 600% से अधिक चढ़ गए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें