Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Emerald Tyre Manufacturers IPO Subscription 531x day 3 gmp surges 100 percent premium

₹95 के IPO पर पैसे लगाने को टूटे निवेशक, 531 गुना हुआ सब्सक्राइब, 100% प्रीमियम पर GMP

  • Emerald Tyre Manufacturers IPO: टायर निर्माता एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि 5 दिसंबर को यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 09:01 PM
share Share
Follow Us on

Emerald Tyre Manufacturers IPO: टायर निर्माता एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि 5 दिसंबर को यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और खुलने के कुछ घंटों के भीतर ही यह पूरा सब्सक्राइब हो गया था। यह आईपीओ आज 9 दिसंबर, सोमवार को बंद हो गया। इस दौरान इसे करीबन 531 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसका आईपीओ प्राइस बैंड 95 रुपये तय किया गया था। बता दें कि एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है और इसे एनएसई एसएमई पर लिस्ट किया जाएगा।

किस सेगमेंट से कितना सब्सक्रिप्शन

रिटेल कैटेगरी में आईपीओ को 558.11 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) कैटेगरी में 912.18 गुना सब्सक्राइब किया गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) हिस्से को 195.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें कि कंपनी टायरों की एक डिटेल चेन का निर्माण और आपूर्ति करती है और अपने उत्पादों को "GRECKSTER" ब्रांड नाम के तहत पेश करती है।

ये भी पढ़ें:₹580 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, मॉर्गन स्टेनली के दिया टारगेट प्राइस
ये भी पढ़ें:1 पर 2 बोनस शेयर देगी कंपनी, साथ ही बांटेगी 100% डिविडेंड, ₹1.94 पर आया भाव

क्या चल रहा GMP?

ग्रे मार्केट में एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयरों में मजबूती का रुख दिख रहा है। Investorgain.com के अनुसार, एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज ₹95 प्रति शेयर पर उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि ग्रे मार्केट में एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹190 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। यह 100% का प्रीमियम है। यानी कि लिस्टिंग पर डबल मुनाफा हो सकता है। कंपनी के शेयर 12 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

बता दें कि कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू से ₹49.26 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है, जो ₹47.37 करोड़ के कुल 49.86 लाख इक्विटी शेयरों के फ्रेश और ₹1.89 करोड़ के 1.99 लाख शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) कंपोनेंट का एक संयोजन है। आईपीओ लॉट साइज 1200 शेयरों का था और रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹114,000 थी। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया आईपीओ रजिस्ट्रार है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें