1 पर 2 बोनस शेयर देगी कंपनी, साथ ही बांटेगी 100% डिविडेंड, शेयर खरीदने की लूट, ₹1.94 पर आया भाव
- Penny Stock- थिंकिंक पिक्चर्ज के शेयर आज सोमवार को कारोबार को फोकस में रहे। थिंकिंक पिक्चर्ज शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा था और कंपनी के शेयर इंट्राडे ट्रेड में ₹1.94 पर पहुंच गए थे।
Penny Stock: पेनी स्टॉक थिंकिंक पिक्चर्ज (Thinkink Picturez) के शेयर आज सोमवार को कारोबार को फोकस में रहे। थिंकिंक पिक्चर्ज शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा था और कंपनी के शेयर इंट्राडे ट्रेड में ₹1.94 पर पहुंच गए थे। शेयर में इस तेजी के पीछे पॉजिटिव खबर है। दरअसल, कंपनी ने बोनस शेयर और डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 5 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में, उन्होंने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक बोनस शेयर और इक्विटी शेयरों पर 100 प्रतिशत डिविडेंड पर विचार करने के लिए सोमवार, 16 दिसंबर को होने वाली है।
क्या है डिटेल
एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, 'बोर्ड पात्र शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक एक शेयर के लिए दो बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। साथ ही इक्विटी शेयरों पर 100 प्रतिशत डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। इसके लिए कंपनी के बोर्ड मेंबर की सोमवार, 16 दिसंबर को बैठक होने वाली है।" इसके अलावा बोर्ड हॉलीवुड में प्रवेश करके ग्लोबल मनोरंजन बाजार में विस्तार करने के रणनीतिक प्रस्ताव पर वैल्यूएशन भी करेगा।
थिंकिंक पिक्चर्ज शेयर प्राइस
इस साल 5 दिसंबर को स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम ₹11.75 और 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹1.70 पर पहुंच गया था। पिछले एक साल से यह स्टॉक दबाव में है और इसमें लगभग 76 प्रतिशत की गिरावट आई है। इक्विटी रिसर्च प्लेटफॉर्म ट्रेंडलाइन के मुताबिक, पिछले एक महीने में स्टॉक में 41 फीसदी, पिछले तीन महीने में 27 फीसदी और पिछले छह महीने में 14 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप 91.97 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।