Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Titan Trent and Tata Elxsi turned 1 lakh rupee into more than 1 crore rupee

1 लाख रुपये के 1 करोड़ रुपये तक बनाए, टाटा के इन 'दिग्गजों' ने किया मालामाल

  • टाटा ग्रुप की 3 कंपनियों टाटा एलेक्सी, ट्रेंट लिमिटेड और टाइटन ने पिछले 15 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इन कंपनियों में 15 साल पहले लगाए गए 1 लाख रुपये अब 1 करोड़ रुपये तक बन गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on

मजबूत फंडामेंटल्स, अच्छी लीडरशिप और बेहतरीन कॉरपोरेट गवर्नेंस वाली कंपनियों ने लंबी अवधि में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। जिन निवेशकों ने भी ऐसी कंपनियों पर दांव लगाया और अपने इनवेस्टमेंट को लॉन्ग टर्म तक बनाए रखा, उनके लगाए कुछ लाख रुपये अब करोड़ों में पहुंच गए हैं। हम आपको टाटा ग्रुप की ऐसी 3 कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें 15 साल पहले लगाए गए 1 लाख रुपये अब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा तक बन चुके हैं। हम आपको टाटा ग्रुप की कंपनियों टाइटन (Titan), ट्रेंट लिमिटेड (Trent) और टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के परफॉर्मेंस के बारे में बता रहे हैं।

टाटा एलेक्सी ने 1 लाख रुपये के बनाए 1.1 करोड़ रुपये
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी ने पिछले 15 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 1.14 करोड़ रुपये बना दिया है। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयर के दम पर दिखाया है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 18 दिसंबर 2009 को 120.70 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय 1 लाख रुपये से कंपनी के शेयर खरीदे होते तो उसे 828 शेयर मिलते। कंपनी ने सितंबर 2017 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। अगर इन बोनस शेयरों को जोड़ लें तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की कुल संख्या 1,656 हो जाती है। टाटा एलेक्सी के शेयर 26 दिसंबर 2024 को 6892.25 रुपये पर बंद हुए हैं। करेंट शेयर प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 1.14 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:साल का दूसरा बोनस शेयर बांटने की थी तैयारी, अब कंपनी ने टाला अनाउंसमेंट

टाइटन के शेयरों ने 1 लाख रुपये के बना दिए 99 लाख रुपये
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan Company) के शेयरों ने पिछले 15 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 1 लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 99 लाख रुपये से ज्यादा कर दिया है। टाइटन के शेयरों ने यह तगड़ा रिटर्न बोनस शेयर के दम पर दिया है। टाइटन के शेयर 18 दिसंबर 2009 को 66.70 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय 1 लाख रुपये से कंपनी के शेयर खरीदे होते तो 1498 शेयर आते। कंपनी ने जून 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। अगर इन बोनस शेयरों को जोड़ लें तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की संख्या बढ़कर 2,996 पहुंच जाती है। टाइटन (Titan) के शेयर 26 दिसंबर 2024 को 3320.80 रुपये पर बंद हुए हैं। करेंट शेयर प्राइस के हिसाब से टाइटन के शेयरों की मौजूदा वैल्यू 99.49 लाख रुपये है।

ट्रेंट के शेयरों ने 1 लाख रुपये के बना दिए 77 लाख रुपये से ज्यादा
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 15 साल में 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट को 77 लाख रुपये से ज्यादा कर दिया है। ट्रेंट लिमिटेड के शेयर 31 दिसंबर 2009 को 90.57 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 15 साल पहले 1 लाख रुपये से ट्रेंट के शेयर खरीदे होते तो उसे 1,104 शेयर मिलते। ट्रेंट के शेयर 26 दिसंबर 2024 को 7063.65 रुपये पर बंद हुए हैं। करेंट शेयर प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 77.98 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:2 साल से कम में 14000% की तूफानी तेजी, अब बोनस शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी

दिग्गजों ने लगाया है इन शेयरों पर बड़ा दांव
दिग्गज निवेशकों ने टाटा ग्रुप के इन शेयरों पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। 'बिग बुल' नाम से मशहूर रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 45,713,470 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5.16 पर्सेंट है। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था। दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी ने ट्रेंट पर बड़ा दांव लगाया है। दमानी के पास ट्रेंट लिमिटेड के 45,07,407 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.27 पर्सेंट है। दमानी ने ट्रेंट में अपनी इनवेस्टमेंट फर्म डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए दांव लगाया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें