साल का दूसरा बोनस शेयर बांटने की थी तैयारी, अब कंपनी ने टाला अनाउंसमेंट, 5200% उछला है शेयर
- लोरेंजिनी अपैरल्स के बोर्ड ने 25 दिसंबर 2024 को मीटिंग में बोनस इश्यू और ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़ाने से जुड़े एजेंडा आइटम्स को टालने का फैसला लिया गया। कंपनी के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ 20.15 रुपये पर बंद हुए हैं।
स्मॉलकैप कंपनी लोरेंजिनी अपैरल्स ने बोनस शेयर जारी करने से जुड़े प्रपोजल को टालने का फैसला किया है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी लोरेंजिनी अपैरल्स ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 25 दिसंबर 2024 को मीटिंग हुई, जिसमें बोनस इश्यू और ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़ाने से जुड़े एजेंडा आइटम्स को टालने का फैसला लिया गया। लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ 20.15 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर कंपनी का बोर्ड, बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी देता तो यह इस साल का दूसरा बोनस शेयर होता।
पहले ही 6 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
मल्टीबैगर कंपनी लोरेंजिनी अपैरल्स (Lorenzini Apparels) अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। कंपनी ने मार्च 2024 में 6:11 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 11 शेयर पर 6 बोनस शेयर बांटे हैं। लोरेंजिनी अपैरल्स अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने मार्च 2024 में ही 10 रुपये फेसवैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेसवैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा है।
5 साल में 5200% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयर पिछले 5 साल में 5208 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 26 दिसंबर 2019 को 38 पैसे पर थे। लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयर 26 दिसंबर 2024 को 20.15 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 3778 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 52 पैसे से बढ़कर 20 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयरों में 1958 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले एक साल में लोरेंजिनी अपैरल्स के शेयरों में 26 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 35.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 14.82 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।