2 साल से कम में 14000% की तूफानी तेजी, अब बोनस शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी
- वैंटेज नॉलेज एकेडमी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर और अंतरिम डिविडेंड देने की तैयारी में है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 7 जनवरी को होनी है, इसी में बोनस शेयर और अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा।
वैंटेज नॉलेज एकेडमी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। वैंटेज नॉलेज ने गुरुवार को अनाउंस किया है कि उसके बोर्ड की बैठक 7 जनवरी 2025 को होगी। इस मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने और अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार किया जाएगा। वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयर गुरुवार को BSE में 199.10 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 270.70 रुपये है। वहीं, वैंटेज नॉलेज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.50 रुपये है।
दो साल से कम में कंपनी के शेयरों में 14758% की तेजी
वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयरों में पिछले 2 साल में 14758 पर्सेंट का उछाल आया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2023 को 1.34 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 दिसंबर 2024 को 199.10 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले एक साल में वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयरों में 1715 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 26 दिसंबर 2023 को 10.97 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 दिसंबर 2024 को 199 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं।
इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 1645% का उछाल
वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयरों में इस साल अब तक 1645 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 11.41 रुपये पर थे। वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयर 26 दिसंबर 2024 को 199.10 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयरों में 412 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 38.88 रुपये से बढ़कर 199 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। पिछले 3 महीने में वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयरों में 103 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी का मार्केट कैप 2266 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।