6 कंपनियों के IPO पर इस हफ्ते निवेशक लगा पाएंगे, जानें कीमत सभी जरूरी बातें
- IPO News: निवेशकों के पास इस हफ्ते 6 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। इन कंपनियों में टीबीआई कॉर्न, मजेंटा लाइफ केयर शामिल हैं।
IPO News Updates: आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को इस हफ्ते कई मौके मिलेंगे। कुल 6 कंपनियों के आईपीओ इस दौरान ओपन रहेंगे। इन कंपनियों की लिस्ट में टीबीआई कॉर्न, मजेंटा लाइफकेयर आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं कि कब कौन सी कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका मिलेगा -
1- Aimtron Electonics IPO
कंपनी के आईपीओ का साइज 87.02 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 30 मई 2024 को खुला था। वहीं, आईपीओ पर 4 जून तक दांव लगाने का मौका मिलेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 153 रुपये से 161 रुपये तय किया है। वहीं, 800 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है।
2- Associated Coaters IPO
इस कंपनी के आईपीओ का साइझ 5.11 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 4.22 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, निवेशकों के पास 3 जून यानी कल तक आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका है।
3- टीबीआई कॉर्न आईपीओ
कंपनी का आईपीओ 31 मई 2024 को खुला था। निवेशकों के पास आईपीओ पर 4 जून तक दांव लगाने का मौका है। इस एसएमई कंपनी के आईपीओ का प्राइश बैंड 90 रुपये से 94 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बता दें, आईपीओ का साइज 44.94 करोड़ रुपये का है।
4-Kronox Lab Sciences Limited IPO
कंपनी आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। यह आईपीओ 0.96 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए कल यानी 3 जून को खुल जाएगा। कोई खुदरा निवेशक 5 जून तक आईपीओ पर दांव लगा पाएगा।
5- Sattrix
5 जून को खुलने जा रहे इस आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का आईपीओ 7 जून तक खुला रहेगा। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 21.78 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 18 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।
6- Magenta Lifecare IPO
इस कंपनी के आईपीओ का साइज 7 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ 5 जून को खुलेगा। वहीं, कोई भी निवेशक 7 जून तक आईपीओ को सब्सक्राइब कर पाएगा। बता दें, कंपनी के आईपीओ की कीमत 35 रुपये है। वहीं, लॉट साइज 4000 शेयरों का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।