Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़swan energy ltd stock falls 5 percent after net profit declined year on year

Q4 नतीजों ने किया निराश, कंपनी के शेयरों को बेचने की दिखी होड़, 5% गिरा भाव

  • Stock Market News: गुरुवार को स्वान एनर्जी लिमिटेड के तिमाही नतीजे सबके सामने आए। क्वार्टर रिजल्ट जारी होने के बाद कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली है। बता दें, जनवरी से मार्च 2024 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर घटा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 10:04 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Crashed: तिमाही नतीजे जारी होने के बाद शुक्रवार को स्वान एनर्जी लिमिटेड (Swan Energy ltd) के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को लोअर सर्किट लग गया था। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों का भाव 574.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़े:मोदी सरकार में इन सरकारी बैंकों का जलवा, निवेशकों का पैसा हुआ डबल

नेट प्रॉफिट में गिरावट

कंपनी ने 30 मई को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि पिछले वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 55.58 करोड़ रुपये रहा था। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 62.14 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 10.56 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

हालांकि, कंपनी के रेवन्यू में 49.81 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। जनवरी से मार्च 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 1397.90 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इसके पहले के वित्त वर्ष में कंपनी को 933.19 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

ये भी पढ़े:बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, वापस मिला 390 करोड़ रुपये

कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है

कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। स्वान एनर्जी लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 0.10 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी निवेशकों को हर एक शेयर पर 10 प्रतिशत का फायदा होगा।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

बीते एक साल में स्वान एनर्जी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 140 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी इस दौरान पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो गया है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 35 प्रतिशत का लाभ मिला है।

हालांकि, बीते 3 महीने में स्टॉक मुनाफा वसूली का शिकार हुआ है। Trendlyne के डाटा के अनुसार बीते 3 महीने में स्टॉक का भाव 22.90 प्रतिशत लुढ़क गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख