Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़cochin shipyard subsidiary received work order from adani group details here

1 साल में 600% का रिटर्न, अब अडानी ग्रुप से मिला इस कंपनी को करोड़ों रुपये का काम

  • PSU Stock: सरकारी कंपनी कोचिन शिपयार्ड के मालिकाना हक वाली कंपनी उडुपी कोचिन शिपयार्ड को अडानी हार्बर सर्विसेज लिमिटेड ने करोड़ों रुपये का काम दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 05:10 PM
share Share

Cochin Shipyard Ltd: कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड की सहयोगी कंपनी उडुपी कोचिन शिपयार्ड को अडानी ग्रुप की कंपनी की तरफ से काम मिला है। यह काम अडानी हार्बर सर्विसेज लिमिटेड ने दिया है। ऑर्डर की कीमत 1000 करोड़ रुपये से 2000 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है। बता दें, कंपनी को तीन 70 टी बोलार्ड पुल ASD टग्स बनाना होगा।

इससे पहले कंपनी OSL के लिए दो 62 टी बोलार्ड पुल ASD टग्स बना चुकी है। जोकि तय तारीख से पहले ही कंपनी ने तैयार करके दे दिया था। मौजूदा समय में ये दोनो बोलार्ड प्रदीप पोर्ट और न्यू मैंगलोर पोर्ट पर कार्यरत हैं।

 

ये भी पढ़ें:इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली PSU कंपनी को लेकर एक्सपर्ट ने जारी किया रेड अलर्ट

कुछ ऐसा रहेगा बोलार्ड

उडुपी कोचिन शिपयार्ड ने प्रेस रिलीज के जरिए दी जानकारी में कहा है कि इस बोलार्ड को रॉबर्ट ऐलन लिमिटेड ने डिजाइन किया है। इसकी लम्बाई 22 मीटर की है। चौड़ाई 12.2 मीटर की है। इसमें 1838 किलोवाट के दो इंजन लगे हुए हैं। ससाथ 150 किलोवाट का डील जनरेटर भी लगेगा।

उडुपी कोचिन शिपयार्ड ने Polestar Maritime limited के साथ भी दो 70टी बोलार्ड पुल एएसडी टग्स बनाने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। बता दें, मौजूदा समय में कंपनी के पास कई बड़े ऑर्डर हैं।

ये भी पढ़ें:Q4 नतीजों ने किया निराश, कंपनी के शेयरों को बेचने की दिखी होड़, 5% गिरा भाव

शेयर बाजार में कोचिन शिपयार्ड का प्रदर्शन कैसा?

स्टॉक मार्केट में कोचिन शिपयार्ड के शेयरों का प्रदर्शन शानदार है। कंपनी के शेयरों का भाव पिछले एक साल के दौरान 684 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 223 प्रतिशत का लाभ मिला है। Trendlyne के डाटा के अनुसार महज 3 महीने में ही कोचिन शिपयार्ड के शेयरों की कीमतों में 122 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुआ है। बता दें, पिछले एक महीने में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 49.40 प्रतिशत की तेजी आई है।

बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 2100 रुपये और 52 वीक लो लेवल 245.18 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 51,238.93 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें