रेलवे, डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर पर है इन दो कंपनियों की निगाह, साइन किया MoU, आपके पास हैं क्या इनमें से किसी का शेयर?
- पिछले कुछ सालों के दौरान डिफेंस, रेलवे सेक्टर ने खूब आकर्षण बटोरा है। Balu Forge Industries Ltd और स्वान एनर्जी लिमिटेड ने एमओयू साइन किया है। दोनों कंपनियां मिलकर रेलवे, डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में काम की संभावनाओं को तलाशेंगी।
बीते कुछ सालों के दौरान रेलवे, डिफेंस और एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज को सरकार की तरफ से खूब सहयोग मिला है। यही वजह है कि अब नई कंपनियां भी सेक्टर में काम करन चाह रही हैं। सोमवार को खबर आई कि Balu Forge Industries Ltd और स्वान एनर्जी लिमिटेड (Swan Energy Ltd) ने एमओयू साइन किया है। दोनों कंपनियां मिलकर रेलवे, डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में काम की संभावनाओं को तलाशेंगी।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह एमओयू Balu Forge Industries Ltd और स्वान एनर्जी लिमिटेड को मजबूत बनाएगा। साथ ही वैश्विक स्तर पर रेलवे, डिफेंस और एयरोस्पेस के मौके का लाभ उठाएगा। बता दें, Balu Forge Industries Ltd लिमिटेड की तरफ से 40 प्रतिशत और स्वान एनर्जी लिमिटेड की तरफ से 60 प्रतिशत का योगदान किया जाएगा।
दोनों कंपनियों की आर्थिक स्थिति कैसी?
Balu Forge का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में दोगुना हो गया है। जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 48.10 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 23.27 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू भी बढ़ गया था। इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 222.80 करोड़ रुपये रहा था।
बीते एक साल में Balu Forge ने निवेशकों को 227 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सोमवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 752.05 रुपये था।
स्वान एनर्जी की बात करें तो इस कंपनी का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 51.27 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 39.38 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। हालांकि, इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 15.61 प्रतिशत घट गया। बता दें, दूसरे क्वार्टर में कंपनी का ऑपरेशनल रेवन्यू 1032.19 करोड़ रुपये रहा है।
सोमवार को कंपनी के शेयर करीब 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 545.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 27 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।