Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these two companies stock falls upto 20 percent after govt decision

सरकार के फैसले के बाद इन 2 कंपनियों के शेयर धड़ाम, एक्सपर्ट ने भी दी चेतावनी, 20% तक गिरा भाव

  • इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd) और महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इन कंपनियों के शेयरों में 20 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस घटा दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 01:02 PM
share Share

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को जिन 2 कंपनियों के शेयरों की हालत खराब है उसमें इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd) और महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd) है। इन कंपनियों के शेयरों में 20 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के पीछे की वजह सरकार का फैसला है। सिटी गैस कंपनियों को प्राथमिकता के आधार पर गैस आवंटन में फिर से कटौती हुई है। इस बार 20 प्रतिशत की कटौती हुई है। सरकार के इस फैसले के बाद ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के रेटिंग घटाई है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयरों में लगा है लोअर सर्किट

बीएसई में आज कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट की देखने को मिली है। इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 324.80 रुपये के लेवल पर आ गया। यह कंपनी का 52 वीक लो लेवल भी है। बता दें, बीएसई में आज कंपनी के शेयर 365.40 रुपये के लेवल पर खुले थे।

ये भी पढ़ें:बाजार की सुस्ती में भी इस IPO की हुई धमाकेदार लिस्टिंग, 40 रुपये पर पहुंचा भाव

महानगर गैस लिमिटेड के शेयर

इस कंपनी के शेयरों में भी लोअर सर्किट लगा है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1075 रुपये तक लुढ़क गया था। जोकि कंपनी के 52 वीक लो लेवल 1018 रुपये के बेहद करीब है। बता दें, एक साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7.90 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

सरकार के फैसले का क्या होगा असर?

सिटी गैस कंपनियों के गैस आवंटन में कटौती का असर उनके वित्तीय स्थिति पर पड़ेगा। यह लगातार दूसरा महीना है जब कटौती की गई है। एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकनिज्म (Administered Price Mechanism) अब 40 से 45 प्रतिशत हो गया है। पहले यह 65 प्रतिशत से 70 प्रतिशत प्रतिशत तक था। वित्त वर्ष 2021 में यह 154 प्रतिशत था। बता दें, इस कटौती की वजह से कंपनियों को अब महंगे आयतित ईंधन पर निर्भरता बढ़ जाएगी।

क्या कह रहे हैं एनालिस्ट्स?

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म जेफरिज ने महानगर गैस को ‘बाय’ रेटिंग से घटाकर ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग दी है। इसके अलावा टारगेट प्राइस भी 1130 रुपये कर दिया है। वहीं, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को ब्रोकरेज हाउस ने ‘होल्ड’ रेटिंग दिया है। इस कंपनी का टारगेट प्राइस 330 रुपये से घटाकर 295 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स की राय व्यक्तिगत है। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें