लगातार तीसरे साल बोनस शेयर दे रही है कंपनी, स्टॉक का भाव 50 रुपये से भी कम, आज 7% तक उछला दाम
- Hardwyn India Limited ने फिर से बोनस शेयर देने का फैसला किया है। 50 रुपये से कम वाले इस स्टॉक ने इस बार 2 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में भी इसका असर आज देखने को मिल रहा है। सोमवार को कंपनी के शेयर एक वक्त पर 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था।
Bonus Stock: स्मॉलकैप स्टॉक Hardwyn India Limited के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव गुरुवार को 7 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया था। इस तेजी के पीछे की वजह सितंबर तिमाही के नतीजों को माना जा रहा है। कंपनी ने दूसरे क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें, रिजल्ट के साथ ही कंपनी ने बोनस शेयर का भी ऐलान किया है।
तेजी को बरकरार नहीं रख पाया स्टॉक
बीएसई मे आज कंपनी के शेयर 37.61 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 38.74 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा है। हालांकि, कंपनी के शेयर इस बढ़त को बरकरार रखने में सफल नहीं रहे। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली है। बाजार बंद होने के समय पर स्टॉक का भाव 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 35.02 रुपये के लेवल पर था।
2 बोनस शेयर दे रही है कंपनी
कंपनी लगातार तीसरी साल बोनस शेयर देने जा रही है। इस बार कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने 2022 और 2023 में बोनस शेयर दिया था। कंपनी ने 2022 में 2 शेयर पर 1 शेयर और 2023 में 3 शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। इस साल कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। तब कंपनी के शेयरों को 10 टुकड़ों में बांटा गया था। जिसके बाद फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।
मजबूत रहे तिमाही नतीजे
14 नवंबर को कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 3987.04 लाख रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवन्यू 3634.35 लाख रुपये था। पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 387.47 लाख रुपये रहा है। एक साल पहली इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 134.54 लाख रुपये रहा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।