इन सरकारी कंपनियों की बल्ले-बल्ले, 7% तक चढ़ा भाव, जानें वजह
- कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर आज तेल रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में देखने को मिला है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में 7 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।
ऑयल रिफाइनरी (oil refiners) कंपनियों के शेयरों की कीमतों में गुरुवार को 7 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट को माना जा रहा है। आज हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Ltd), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंडियन कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Ltd) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Ltd) के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी की वजह कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट को माना जा रहा है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन इन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट की वजह मिडिल ईस्ट में सीज फायर समझौता है।
इस साल आज से पहले तक एचपीसीएल की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीपीसीएल के शेयरों का भाव इस दौरान 40 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, एचपीसीएल के शेयरों में आज 7 प्रतिशत और आईओएसी के शेयरों में 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
आज ब्रेंच क्रूड फ्यूचर्स का भाव आज 47 सेंट्स की गिरावट के बाद 85.86 डॉलर पर आ गया। वहीं, यूएस वेस्ट टेक्स की कीमतों में 53 सेंट्स की गिरावट देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।