निवेश की खबर आते ही इस कंपनी के शेयरों की मची लूट, 18% चढ़ा भाव, कीमत 500 रुपये से कम
- मैक्स एस्टेट के शेयरों की कीमतों में आज 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के बाद स्टॉक का भाव नए 52 वीक हाई 349 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले 52 वीक हाई 347 रुपये प्रति शेयर था।
Max Estates share price: मैक्स एस्टेट के शेयरों में आज तेज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में भारी भरकम उछाल के पीछे की वजह न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (NYL) के साथ हुए MoU को माना जा रहा है। इस एमओयू के अनुसार 2 सब्सिडियरी कंपनी MTPL और PCL में न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी निवेश करेगी।
आज 18% उछला शेयर
एमओयू की जानकारी बाहर आते ही निवेशकों में शेयरों को खरीदने की होड़ सी मच गई। 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी के बाद बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 349 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह बीएसई में कंपनी का नया 52 वीक हाई है। इससे पहले कंपनी का सेंसेक्स में 52 वीक हाई 347 रुपये प्रति शेयर था।
किस कंपनी के कितने शेयर खरीदने की योजना
न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी मैक्स टॉवर प्राइवेट लिमिटेड 1,07,89,330 शेयरों को सब्सक्राइब और एमटीपीएल के 2,63,76,841 शेयर खरीदेगी। वहीं, इन्वेस्टमेंट कंपनी फारमैक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के 74,48,814 शेयरों को सब्सक्राइब और 3,40,64,700 शेयरों को खरीदेगी।
कंपनी के शेयरों में भले ही आज तूफानी तेजी देखने को मिली हो। लेकिन पिछले एक साल के दौरान प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों को भाव 59 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 34 प्रतिशत का लाभ मिला है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।