Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 19 companies will trade ex dividend this week details here

19 कंपनियां दे रही हैं डिविडेंड का तोहफा, Ex डेट इसी हफ्ते, चेक करें डीटेल्स

  • Dividend: डिविडेंड का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। इस हफ्ते 19 कंपनियां शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों में आईटीसी, आनंद राठी भी शामिल है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 June 2024 04:03 AM
share Share
पर्सनल लोन

Dividend Stock: इस हफ्ते शेयर बाजारों में कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों में आईटीसी, आईसीआईसीआई लैम्बॉर्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, आनंद राठी, इंडियन बैंक आदि शामिल है। आइए जानते हैं कि कौन सा स्टॉक किस दिन शेयर बाजारों में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा।

ये भी पढ़े:6 कंपनियों के IPO पर इस हफ्ते निवेशक लगा पाएंगे, जानें कीमत सभी जरूरी बातें

3 जून 2024

1- आनंद राठी- कंपनी ने 1 शेयर पर 9 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

2- डी बी कॉर्प लिमिटेड - कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।

3- रैलिज़ इंडिया लिमिटेड - कंपनी ने एक शेयर पर 2.5 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है।

4- सुंदरम् फास्टनर्स लिमिटेड - इस कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 4.17 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।

4 जून 2024

1- Foseco India Ltd - कंपनी ने हर शेयर पर 24 रुपये का डिविडेंड देगी।

2- आईटीसी लिमिटेड - यह कंपनी निवेशकों को 7.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी।

5 जून 2024

1- मण्णापुरम फाइनेंस - कंपनी ने हर शेयर पर 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है।

 

ये भी पढ़े:1 साल में 600% का रिटर्न, अडानी ग्रुप से मिला इस कंपनी को करोड़ों रुपये का काम

6 जून 2024

1- Clara Industries - कंपनी की तरफ से एक शेयर पर निवेशकों को 0.5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।

2- Vuenow Infratech Ltd - कंपनी ने हर शेयर 0.25 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

7 जून 2024

1- होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड - कंपनी ने एक शेयर पर 3.4 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

2- हिमाद्री स्पेशिएल्टी केमिकल लिमिटेड - कंपनी की तरफ से एक शेयर 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा

3- आईसीआईसीआई लैम्बॉर्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - इस कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।

4- इंडियन हॉस्टल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड - कंपनी ने एक शेयर पर 1.75 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

5- इंडिया मार्ट इंटरमेश लिमिटेड - इस कंपनी की तरफ से हर शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।

6- इंडियन बैंक - इस सरकारी बैंक की तरफ से निवेशकों के बीच एक शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।

7- जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड - कंपनी हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देगी।

8- रिचफिल्ड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड - इस कंपनी ने भी हर शेयर 0.80 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

9- एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड - कंपनी एक शेयर पर 1.2 रुपये का डिविडेंड देगी।

10- यूएनओ मिंडा लिमिटेड - कंपनी ने 1.35 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें