Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Thermax share surges 654 rupees 14 percent expert says stock may go up to 4600 rupees

एक ही दिन में ₹654 चढ़ गया यह शेयर, खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- ₹4600 के पार जाएगा भाव

  • Thermax share price: थर्मैक्स के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में 654.7 रुपये यानी 14% की तगड़ी तेजी देखी गई।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 May 2024 05:26 AM
share Share

Thermax share price: थर्मैक्स के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में 654.7 रुपये यानी 14% की तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 5347.15 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं।

एक साल में थर्मैक्स के शेयर

पिछले एक साल में इस शेयर में तेजी का रुख देखा गया है। यह पिछले साल 19 मई को बीएसई पर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹2,192.70 पर पहुंच गया था। थर्मैक्स के शेयर की कीमत लगभग एक साल में 144 फीसदी बढ़ी है।

मार्च तिमाही के नतीजे

मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 20 प्रतिशत से अधिक बढ़कर ₹188 करोड़ हो गया। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में इसने ₹156 करोड़ का कर पश्चात लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान समेकित आय एक साल पहले की अवधि में ₹2,368.31 करोड़ से बढ़कर ₹2,818.93 करोड़ हो गई। बोर्ड ने 2023-24 के लिए प्रति शेयर ₹12 के डिविडेंड की सिफारिश की।

 

ये भी पढ़े:लिस्ट होते ही मालामाल हुए निवेशक, ₹1400 के पार पहुंचा शेयर, 55% पर तगड़ा मुनाफा
ये भी पढ़े:बाजार में उतरते ही 150 रुपये पर पहुंचा यह शेयर, IPO में 93 रुपये था शेयर का दाम

ब्रोकरेज की राय

मार्च तिमाही के नतीजे के बाद इस शेयर पर एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज फर्मों की राय मिली-जुली है। ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने ₹4,686 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर 'बाय' कॉल बरकरार रखी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, थर्मैक्स को स्वच्छ ऊर्जा, स्थिरता, डीकार्बोनाइजेशन, अंतरराष्ट्रीय बाजार के सामान्यीकरण, नए उत्पाद पोर्टफोलियो में तेजी और स्वच्छ हवा और पानी पर प्रोत्साहन से लाभ हो सकता है। निर्मल बंग का ₹4,400 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर 'एक्युमूलेट' दृष्टिकोण है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि चावल के भूसे के प्लांट और इथेनॉल से संबंधित पहल जैसी चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं को चालू करने पर ध्यान केंद्रित करने से मार्जिन में सुधार होगा। दूसरी ओर, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने स्टॉक को 'ऐड' से घटाकर 'कम' कर दिया, लेकिन उचित मूल्य पहले के ₹3,550 से बढ़ाकर ₹4,350 कर दिया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें