Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TBO Tek IPO listing gain 55 percent listing price cross 1400 rupees on nse

लिस्ट होते ही मालामाल हुए निवेशक, ₹1400 के पार पहुंचा शेयर, 55% पर तगड़ा मुनाफा

  • TBO Tek IPO: टीबीओ टेक आईपीओ आज 15 मई, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। टीबीओ टेक लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया गया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 May 2024 10:14 AM
share Share
Follow Us on

TBO Tek IPO: टीबीओ टेक आईपीओ आज 15 मई, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। टीबीओ टेक लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया गया। टीबीओ टेक के शेयर आज बीएसई पर 920 रुपये प्राइस बैंड के मुकाबले 50% प्रीमियम के साथ 1380 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर लिस्ट हुए।

क्या है डिटेल

टीबीओ टेक का आईपीओ 8 मई से 10 मई को निवेश के लिए ओपन हुआ था। नई दिल्ली स्थित कंपनी ने 16 शेयरों के लॉट साइज के साथ 875-920 रुपये प्रति शेयर के तय प्राइस बैंड में अपने शेयर पेश किए थे। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1,550.81 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाया था, जिसमें 400 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री और 1,25,08,797 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है।

86.70 गुना हुआ था सब्सक्राइब

बता दें कि इस इश्यू के लिए जोरदार बोली लगी थी और इसे कुल मिलाकर 86.70 गुना सब्सक्राइब किया गया। योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए कोटा 125.51 गुना बुक किया गया था, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा 50.60 गुना सब्सक्राइब किया गया था। तीन दिवसीय बोली प्रक्रिया के दौरान खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से में क्रमशः 25.74 गुना और 17.82 गुना बोली लगी थी।

 

ये भी पढ़ें:5 टुकड़ों में बंटेगा यह शेयर, डिविडेंड भी देगी कंपनी, शेयर खरीदने की लगी होड़
ये भी पढ़ें:₹490 पर जाएगा यह पावर शेयर, खरीदने की मची लूट, टाटा की है कंपनी

एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और जेफरीज इंडिया टीबीओ टेक आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इश्यू के लिए रजिस्ट्रार हैं। 2006 में स्थापित टीबीओ टेक जिसे पहले टेक ट्रैवल्स के नाम से जाना जाता था, एक ट्रेवल डिस्टिब्यूटर्स मंच है जो अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार ट्रेवल लिस्ट प्रदान करता है और विदेशी मुद्रा सहायता के साथ-साथ मुद्राओं की एक विस्तृत श्रृंखला का समर्थन करता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें