Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TGIF Agribusiness IPO Price Band 93 rupee company share listed at 150 rupee

बाजार में उतरते ही 150 रुपये पर पहुंचा यह शेयर, IPO में 93 रुपये था शेयर का दाम

  • टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस की शेयर बाजार में तगड़ी शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयर 61% से अधिक के प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर 93 रुपये में निवेशकों को मिले थे।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 10:12 AM
share Share

एग्रीकल्चरल प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी एक छोटी कंपनी टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस के शेयर 61 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 150 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस के शेयर निवेशकों को 93 रुपये में मिले थे। टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। कंपनी फल और सब्जियों के बिजनेस से जुड़ी है। टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस अनार, ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के साथ ही सागौन का प्लांटेशन करती है। इसके अलावा नींबू, तरबूज और मिर्च की भी खेती करती है।

लिस्टिंग के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयर
शानदार लिस्टिंग के ठीक बाद टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस (TGIF Agribusiness) के शेयर लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 142.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस गिरावट के बाद भी निवेशक 93 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले हर शेयर पर करीब 50 रुपये फायदे में हैं। टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 6.39 करोड़ रुपये का था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8 मई को ओपन हुआ था और यह 10 मई 2024 तक खुला रहा। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा पावर के शेयर फिर दिखाने लगे दम, 3 दिन में ₹37 चढ़े, ₹490 तक पहुंचेगा

IPO पर लगा 37 गुना से ज्यादा दांव
टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस (TGIF Agribusiness) के आईपीओ पर टोटल 37.13 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 32.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, अदर्स कैटेगरी में 35.35 गुना दांव लगा। टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। आईपीओ के एक लॉट में 1200 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 111600 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। कंपनी के आईपीओ में हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स 2 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ के 2 लॉट में टोटल 2400 शेयर हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99.80 पर्सेंट थी, जो कि अब 73.28 पर्सेंट रह जाएगी।

ये भी पढ़ें:अमीरों की लिस्ट में अडानी का जलवा, दुनियाभर के अरबपतियों को पीछे छोड़ा

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें