Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TBI Corn IPO Subscribed 8 times on first day check gmp and other details here

पहले दिन 8 गुना सब्सक्रिप्शन, 2 दिन और खुला रहेगा IPO, ग्रे मार्केट में दबदबा

  • Stock Market News: टीबीआई कॉर्न आईपीओ ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इस आईपीओ को पहले दिन 8 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, यह आईपीओ 4 जून तक खुला रहेगा।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 2 June 2024 12:20 PM
share Share

TBI Corn IPO: टीबीआई कॉर्न आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के पास अभी मौका है। आईपीओ निवेशकों के लिए 4 जून तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 44.94 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 47.81 लाख शेयर जारी करेगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस आईपीओ के विषय में -

क्या है प्राइस बैंड? (TBI Corn IPO Price Band)

टीबीआई कॉर्न आईपीओ का प्राइस बैंड 90 रुपये से 94 रुपये प्रति शेयर है। इस आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,12,800 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 5 जून 2024 को होगी। वहीं, आईपीओ की लिस्टिंग 7 जून 2024 को होगी।

 

ये भी पढ़ें:गौतम अडानी फिरे से बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे

ग्रे मार्केट में कंपनी का दबदबा (TBI Corn IPO GMP today)

टीबीआई कॉर्न आईपीओ ग्रे मार्केट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। कंपनी आज ग्रे मार्केट में 84 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजार में 178 रुपये के लेवल पर डेब्यू कर सकता है। ऐसा हुआ तो निवेशकों पहले दिन ही 89 प्रतिशत का लाभ हो सकता है।

ये भी पढ़ें:6 कंपनियों के IPO पर इस हफ्ते निवेशक लगा पाएंगे, जानें कीमत सभी जरूरी बातें

पहले दिन ही 8 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन

आईपीओ को पहले दिन ही 8.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 37.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 0.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में 6.82 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।

यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 30 मई को खुला था। आईपीओ ने एंकर निवेशकों के जरिए 12.77 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों को जारी शेयर के 50 प्रतिशत हिस्से का लॉक इन पीरियड महज 50 दिन का ही है। इसके बाद एंकर निवेशक ये शेयर बेच पाएंगे। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी आईपीओ से पहले 76.65 प्रतिशत थी। जोकि अब घटकर 57.71 प्रतिशत हो जाएगी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें