Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Power Q1 profitable results posted continuously 19th month share price surges

टाटा के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लगातार 19वें तिमाही में कंपनी का बढ़ा मुनाफा

  • Tata Power Q1 results: टाटा पावर ने 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित कर दिए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 07:57 PM
share Share
Follow Us on

Tata Power Q1 results: टाटा पावर ने 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी को जून तिमाही में 1,189 करोड़ रुपये का समेकित नेट प्रॉफिट हुआ है, यह पिछले साल की समान अवधि में रिपोर्ट किए गए 1,141 करोड़ रुपये की तुलना में 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दिखाता है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन रेवेन्यू 17,294 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 15,213 करोड़ रुपये से अधिक है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले की आय 11 प्रतिशत बढ़कर 3,350 करोड़ रुपये हो गई। बता दें कि टाटा पावर के शेयर आज 3% से अधिक चढ़ गए और 449.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘यह लगातार 19वीं तिमाही है जब शुद्ध लाभ में मजबूत वृद्धि हुई है। यह बिजली प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन तथा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में मजबूत परिचालन दक्षता और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का परिणाम है।’’ बयान के अनुसार, जून तिमाही में 31 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,189 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ किसी तिमाही में अबतक का सर्वाधिक है। कंपनी की आय जून, 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 16,810 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 15,003 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:₹54 के पावर स्टॉक में तूफानी तेजी, ₹143 पर आया भाव, LIC के पास हैं 8 करोड़ शेयर
ये भी पढ़ें:पावर कंपनी के इस शेयर ने रचा इतिहास, ₹122 पर आ गया भाव, खरीदने की मची लूट

कंपनी की योजना

टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा कि हमारे सभी कारोबार परिचालन दक्षता और कारोबार के स्तर पर निरंतर गति के कारण लाभप्रद रूप से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 20,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना है। कंपनी नई और उभरती स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाने और नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध है...।’’ कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 4,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है। टाटा पावर की विज्ञप्ति के अनुसार, कंपनी आवासीय रूफटॉप क्षेत्र में 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करने के लिए अच्छी तरह से तैनात है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें