Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Instrumentation Gujarat Limited share surges lifetime high 122 rupees after fundraising announcement

पावर कंपनी के इस शेयर ने रचा इतिहास, ₹122 पर आ गया भाव, खरीदने की मची लूट, एक ऐलान का असर

  • Multibagger Stock: पावर एंड इंस्ट्रुमेंटेशन (गुजरात) लिमिटेड उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है जिसे भारतीय शेयर बाजार ने एक साल में शानदार रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Stock: पावर एंड इंस्ट्रुमेंटेशन (गुजरात) लिमिटेड उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है जिसे भारतीय शेयर बाजार ने एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। एनएसई पर यह स्मॉल-कैप स्टॉक सालभर में ₹41.60 से बढ़कर ₹122 हो पहुंच गया। इस दौरान इसमें लगभग 200 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, मल्टीबैगर स्टॉक में अभी भी कुछ तेजी की संभावना है। स्मॉल-कैप स्टॉक मंगलवार को ₹122 के इंट्राडे हाई को छू गया। मल्टीबैगर स्टॉक अपर सर्किट में 2% का अपर सर्किट लगा और यह नया लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया।

शेयरों में तेजी की वजह

शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, स्मॉल-कैप कंपनी ने प्रेफरेंशियल शेयर और वारंट जारी करके फंड ₹71.48 करोड़ जुटाने की घोषणा की है। स्मॉल-कैप कंपनी ने फंड जुटाने के कदम के बारे में भारतीय शेयर बाजार एक्सचेंजों को सूचित करते हुए कहा, "बोर्ड ने ₹83.75 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर ₹10 के 34,39,000 इक्विटी शेयर जारी करने का निर्णय लिया है, इसमें प्रीमियम भी शामिल है। ₹73.75 की राशि ₹28.80 करोड़ शेयर गैर-प्रमोटर्स ग्रुप को प्रेफरेंशियल तौर पर जारी किए जाएंगे।"

 

ये भी पढ़ें:₹54 के पावर शेयर में तूफानी तेजी, ₹143 पर आया भाव, LIC के पास हैं 8 करोड़ शेयर
ये भी पढ़ें:पावर शेयरों में भूचाल, अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर समेत में 5% का लोअर सर्किट

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि पावर कंपनी का यह शेयर इस साल YTD में अब तक 123% तक चढ़ गया है। पांच साल में यह शेयर 8 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। यानी इस दौरान इसमें करीबन 1300% तक की तेजी आई है। स्मॉल-कैप कंपनी का मार्केट कैप ₹151 करोड़ है। लो-फ्लोट स्टॉक एनएसई और बीएसई दोनों पर कारोबार के लिए उपलब्ध है। कंपनी के शेयर का 52-वीक हाई प्राइस ₹122 है और यह इसका लाइफटाइम हाई प्राइस भी है। इसका 52-वीक का लो प्राइस ₹36.25 प्रति शेयर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें