₹54 के पावर स्टॉक में तूफानी तेजी, ₹143 पर पहुंच गया भाव, LIC के पास हैं कंपनी के 8 करोड़ शेयर, सरकार का भी दांव
- SJVN Ltd: एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों में आज मंगलवार को 3% तक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर आज 143.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
SJVN Ltd: एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों में आज मंगलवार को 3% तक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर आज 143.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल YTD में अब तक 52% तक चढ़ गए। वहीं, पिछले एक साल में यह शेयर 155% तक चढ़ गया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 54 रुपये थी। बता दें कि एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर में भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का भी बड़ा दांव है। LIC के पास कंपनी के 8,89,94,881 शेयर यानी 2.26% स्टेक हैं।
जून तिमाही में बढ़ी है हिस्सेदारी
आपको बता दें कि बीएसई पर जारी जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर, एलआईसी ने राज्य संचालित हाइड्रोपावर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.26% कर दी। मार्च तिमाही के अंत में एलआईसी की एसजेवीएन में 1.73% हिस्सेदारी थी। वहीं, भारत के म्यूचुअल फंडों ने भी एसजेवीएन में मामूली रूप से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। जून तिमाही के अंत में, म्यूचुअल फंड की एसजेवीएन में 1.56% हिस्सेदारी थी, जो मार्च तिमाही के दौरान उनकी 1.54% हिस्सेदारी से अधिक थी। सरकार अभी भी एसजेवीएन में सबसे बड़ी शेयरधारक है, जिसके पास 81.85% हिस्सेदारी है।
कंपनी का कारोबार
आपको बता दें कि एसजेवीएन को पहले सतलुज जल विद्युत निगम के नाम से जाना जाता था। एसजेवीएन पब्लिक सेक्टर की कंपनी है। यह जलविद्युत उत्पादन और ट्रांसमिशन के कारोबार में सक्रिय है। इसे 1988 में नाथपा झाकड़ी पावर कॉर्पोरेशन के रूप में शामिल किया गया था, जो भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।