Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Delta Autocorp Limited IPO Listing 35 percent premium then cross 180 rupees

लिस्टिंग के साथ ही शेयर पर टूटे निवेशक, ₹183 पर आ गया भाव, पहले ही दिन बड़ा मुनाफा

  • Delta Autocorp Limited IPO: भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कारोबार में प्रमुख कंपनी डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड का आईपीओ आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on

Delta Autocorp Limited IPO: भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कारोबार में प्रमुख कंपनी डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड का आईपीओ आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड आईपीओ अपने प्राइस बैंड 130 रुपये के मुकाबले 35% तक चढ़कर 175 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद यह शेयर 183.75 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यानी कि पहले ही दिन इसने करीबन 42% का मुनाफा करा गया।

कितना हुआ था सब्सक्राइब

डेल्टा ऑटोकॉर्प के एसएमई आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 309 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसमें निवेशकों ने 4.58 लाख आवेदनों के जरिए से 30.3 लाख शेयरों के प्रस्ताव साइज के मुकाबले 93.63 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई। डेल्टिक ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने पहले आईपीओ के जरिए 54.60 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। यह इश्यू 7 जनवरी को 123-130 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था। आईपीओ में 50.54 करोड़ रुपये मूल्य के 38.88 लाख शेयर नए जारी करना और 4.06 करोड़ रुपये के 3.12 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल था।

ये भी पढ़ें:29% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन ₹374 पर शेयर, निवेशकों को मुनाफा

कंपनी का कारोबार

2016 में स्थापित डेल्टा ऑटोकॉर्प भारत में ईवी क्रांति में सबसे आगे रहा है। यह डेल्टिक ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की एक चेन पेश करता है। 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैली 300 से अधिक डीलरशिप में उपस्थिति के साथ, डेल्टा ने किफायती, टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन समाधान प्रदान करते हुए भारत के ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। कंपनी दो अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाएं संचालित करती है। एक बर्धमान, पश्चिम बंगाल में और दूसरी दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश में स्थित है। ये सुविधाएं डेल्टा के इलेक्ट्रिक स्कूटर, रिक्शा, लोडर, कचरा गाड़ियां और स्पेयर पार्ट्स के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जो इसके विस्तारित उत्पाद पोर्टफोलियो में योगदान देती हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें