Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Motors promoted Automobile Corp Of Goa Share tanked over 65 Percent in 6 month

टाटा के इस शेयर के बुरे हाल, 6 महीने में 65% से ज्यादा टूटा, हजार रुपये के नीचे आया दाम

  • टाटा मोटर्स प्रमोटेड ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा के शेयरों में पिछले 6 महीने में 65% से अधिक की गिरावट आई है। ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा के शेयर इस अवधि में 2903.40 रुपये से टूटकर 990.75 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
टाटा के इस शेयर के बुरे हाल, 6 महीने में 65% से ज्यादा टूटा, हजार रुपये के नीचे आया दाम

टाटा मोटर्स प्रमोटेड कंपनी ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा के शेयरों में सोमवार को तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 4 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 990.75 रुपये पर बंद हुए हैं। दिन के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा के शेयरों ने 936 रुपये के निचले स्तर को भी छुआ और 52 हफ्ते का नया लो बनाया। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा के शेयर इस अवधि में 2903.40 रुपये से टूटकर 990.75 रुपये पर पहुंच गए हैं।

52 हफ्ते के हाई से 70% से ज्यादा टूट गया शेयर
ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 70 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 2 अगस्त 2024 को 3449 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 मार्च 2025 को 990.75 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर पिछले एक साल की बात करें तो ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा के शेयरों में 43 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 55 पर्सेंट की गिरावट आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 53 पर्सेंट लुढ़के हैं।

ये भी पढ़ें:इन दो रेल कंपनियों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने दिया नवरत्न का दर्जा

5 साल में 143% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा के शेयर पिछले 5 साल में 143 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 6 मार्च 2020 को 406.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 मार्च 2025 को 990.75 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा के शेयरों में 118 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:50% से ज्यादा लुढ़क गया यह नवरत्न शेयर, 32 रुपये से पहुंचा था 300 रुपये के पार

कंपनी में टाटा मोटर्स की 48.98% हिस्सेदारी
ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 49.77 पर्सेंट है। कंपनी में प्रमोटर टाटा मोटर्स लिमिटेड की हिस्सेदारी 48.98 पर्सेंट है, जबकि टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड की ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा में 0.79 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा दिसंबर 2024 तिमाही तक का है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें