इन दो रेल कंपनियों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने दिया नवरत्न का दर्जा
- सरकार ने सोमवार को IRCTC और IRFC के नवरत्न में अपग्रेडेशन को मंजूरी दे दी है। अब ये 25वीं और 26वीं नवरत्न कंपनियां बन गई हैं। इससे पहले, इन दोनों कंपनियों को मिनी रत्न का दर्जा मिला हुआ था।

दो रेल कंपनियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) को सरकार ने सोमवार 3 मार्च को नवरत्न का दर्जा दिया है। IRCTC के साथ तेजी के साथ 676.05 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, IRFC के शेयर BSE में गिरावट के साथ 111.15 रुपये पर बंद हुए। पहले इन दोनों कंपनियों को मिनी रत्न का दर्जा मिला हुआ था।
26 हुई नवरत्न कंपनियों की संख्या
डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज की तरफ से एक्स पर साझा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, सरकार ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के नवरत्न में अपग्रेडेशन को मंजूरी दे दी है। अब ये 25वीं और 26वीं नवरत्न कंपनियां बन गई हैं। IRCTC, रेल मिनिस्ट्री के तहत आती है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में इसका सालाना टर्नओवर 4270.18 करोड़ रुपये रहा। वहीं, इसका पीएटी 1,111.26 करोड़ रुपये और नेट वर्थ 3,229.97 करोड़ रुपये रही। IRFC भी रेल मिनिस्ट्री की CPSE है। वित्त वर्ष 2023-24 में इसका सालाना टर्नओवर 26,644 करोड़ रुपये और पीएटी 6,412 करोड़ रुपये रहा है।
6 महीने में 28% से ज्यादा लुढ़क गए हैं IRCTC के शेयर
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयर पिछले 6 महीने में 28.47 पर्सेंट टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 3 सितंबर 2024 को 945.15 रुपये पर थे। आईआरसीटीसी के शेयर 3 मार्च 2025 को 676.05 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 12 पर्सेंट से अधिक लुढ़के हैं। वहीं, अगर IRFC के शेयरों की बात करें तो कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 37.71 पर्सेंट टूट गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 26 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। पिछले दो साल में IRFC के शेयरों में 295 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पांच साल में कंपनी के शेयर 347 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।