Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna Company IREDA Share dropped over 50 Percent from their Peak

50% से ज्यादा लुढ़क गया यह नवरत्न शेयर, 32 रुपये से पहुंचा था 300 रुपये के पार

  • नवरत्न कंपनी इरेडा के शेयर 52 हफ्ते के हाई 310 रुपये से 50% से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 143.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 32 रुपये था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
50% से ज्यादा लुढ़क गया यह नवरत्न शेयर, 32 रुपये से पहुंचा था 300 रुपये के पार

नवरत्न कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (इरेडा) के शेयर धड़ाम हो गए हैं। इरेडा के शेयर सोमवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक टूटकर 143.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में से 4 में कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। इरेडा के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 50 पर्सेंट से अधिक लुढ़क चुके हैं। पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयरों में 16 पर्सेंट गिरावट आई है। इरेडा के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 121 रुपये है।

50% से अधिक टूट गए इरेडा के शेयर
IPO में इरेडा के शेयर का दाम 32 रुपये था। नवरत्न कंपनी के शेयर 29 नवंबर 2023 को BSE में 50 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 59.99 रुपये पर बंद हुए। लिस्टिंग के बाद इरेडा के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 15 जुलाई 2024 को 310 रुपये पर पहुंच गए और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। इधर, कंपनी के शेयर लगातार दबाव में हैं। 52 हफ्ते के हाई 310 रुपये से इरेडा के शेयर 50 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं।

ये भी पढ़ें:23% से ज्यादा टूटा मुकेश अंबानी का यह शेयर, 15 महीने से ज्यादा के लो पर पहुंचा

6 महीने में इरेडा के शेयरों में 40% से ज्यादा गिरावट
इरेडा (IREDA) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 40 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 3 सितंबर 2024 को 239.25 रुपये पर थे। इरेडा के शेयर 3 मार्च 2025 को 143.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक नवरत्न कंपनी इरेडा के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को 221.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 मार्च 2025 को 143.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में इरेडा के शेयरों में 33 पर्सेंट के करीब गिरावट देखने को मिली है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें